आईसीसी ने लगाया अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद पर दो मैचों का बैन

Afghanistan Cricketer Shahzad Banned: शहजाद अब ग्रुप-बी में गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग और शनिवार को नेपाल के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। शहजाद पिछले साल दिसंबर में बैन से वापस लौटे थे।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 8, 2018 09:43 IST2018-03-08T09:34:47+5:302018-03-08T09:43:49+5:30

afghanistan mohammad shahzad banned for two match world cup qualifiers | आईसीसी ने लगाया अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद पर दो मैचों का बैन

मोहम्मद शहजाद पर लगा बैन

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को आईसीसी ने दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। शहजाद हाल में डोपिंग के दोष में एक साल के बैन से लौटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 30 साल के शहजाद पर आउट होने के बाद नाराज होकर पिच पर बैट पटकने का आरोप है।

शहजाद ने यह हरकत वर्ल्ड कप क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट में मंगलवार को जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच में की। इस मैच में अफगानिस्तान को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। शहजाद अब ग्रुप-बी में गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग और शनिवार को नेपाल के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। शहजाद पिछले साल दिसंबर में बैन से वापस लौटे थे। 


दूसरी ओर, लेग स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलरॉन की ओर खतरनाक तरीके से थ्रो फेंकने के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

Open in app