अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पूर्व ऑलराउंडर को बनाया कोच, क्रिकेट करियर में खेले हैं 49 टेस्ट और 171 वनडे

दक्षिण अफ्रीका के 48 वर्षीय ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने अपने करियर में 49 टेस्ट और 171 वनडे खेले हैं।

By भाषा | Published: September 27, 2019 9:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देलांस क्लूसनर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। पूर्व कोच फिल सिमन्स का कार्यकाल विश्व कप 2019 में खत्म हो गया था।

काबुल, 27 सितंबर। दक्षिण अफ्रीका पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर को शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वेस्टइंडीज के फिल सिमन्स का कार्यकाल विश्व कप 2019 में समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को मुख्य कोच पद के लिए 50 आवेदन मिले थे।

क्लूसनर हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच थे। वह नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में अफगानिस्तान की टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्लूसनर ने कहा, ‘‘मैं विश्व क्रिकेट की कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ काम करने का मौका मिलने से उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान किस तरह की बेखौफ क्रिकेट खेलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कड़ी मेहनत से वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन सकती है। मैं अफगानिस्तान टीम के साथ काम करने और उसकी क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने के लिये उत्साहित हूं।’’ दक्षिण अफ्रीका के 48 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने करियर में 49 टेस्ट और 171 वनडे खेले हैं।

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या