AFG vs ZIM: टी20 मैच की लगातार 7 गेंदों पर लगे छक्के, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

दरअसल अफगानिस्तान की पारी के 17वें और 18वें ओवर में ये कारनामा 2 बल्लेबाजों ने मिलकर किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 14, 2019 11:36 PM2019-09-14T23:36:45+5:302019-09-14T23:36:45+5:30

afg vs zim t20i seven sixes in seven balls mohammad nabi and najibullah zadran | AFG vs ZIM: टी20 मैच की लगातार 7 गेंदों पर लगे छक्के, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

AFG vs ZIM: टी20 मैच की लगातार 7 गेंदों पर लगे छक्के, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

googleNewsNext

अफगानिस्तान जिम्बाब्वे के बीच 14 सितंबर को खेले गए मैच में अनोखा कारनामा हुआ। अफगानिस्तान की पारी में इस दौरान लगातार 7 गेंदों पर छक्के लगे, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

दरअसल अफगानिस्तान की पारी के 17वें और 18वें ओवर में ये कारनामा 2 बल्लेबाजों ने मिलकर किया। 17वें तंदई चतारा की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर मोहम्मद नबी ने लगातार 4 छक्के जड़े। इसके बाद 18वें ओवर में नेविले मदजिवा गेंदबाजी के लिए आए, तो पहली, दूसरी और तीसरी बॉल पर नजीबुल्लाह जादरान ने लगातार तीन सिक्स लगा दिए।

ढाका में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेजदारी की। 

गुरबाज ने 43, जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने 30 गेंदों में 69 रन की पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की ओर से चतारा और सीन विलियम्स को 2 2 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम को 44 रन के अंदर ही 4 झटके लग चुके थे। सातवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई, जो इस टीम की ओर से सबसे लंबी साझेदारी रही। रेजिस चकबवा ने 22 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से नाबाद 42 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके और अफगानिस्तान ने इस मैच को 28 रन से अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की ओर से फरहाद मलिक और राशिद खान को 2 2 सफलता हाथ लगी।

Open in app