एडीलेडः आग उगल रहा सूरज, तापमान 40 डिग्री से ऊपर, 40 ओवर फील्डिंग और 7 ओवर बल्लेबाजी?, पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैल जफर की मैदान पर गिरने से मौत

Adelaide: चालीस वर्ष से अधिक उम्र के खान पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ ओल कोंकोर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 15:10 IST2025-03-18T15:09:17+5:302025-03-18T15:10:03+5:30

Adelaide Sun blazing 40 overs fielding 7 overs batting Pakistani-origin cricketer Junaid Zafar dies after falling field | एडीलेडः आग उगल रहा सूरज, तापमान 40 डिग्री से ऊपर, 40 ओवर फील्डिंग और 7 ओवर बल्लेबाजी?, पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैल जफर की मैदान पर गिरने से मौत

file photo

Highlights40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर बल्लेबाजी के बाद खान चार बजे मैदान पर गिर पड़े। मौसम विभाग के अनुसार उस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर था।एडीलेड टर्फ क्रिकेट संघ नियमों के अनुसार तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहने पर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिये।

Adelaide: पाकिस्तानी मूल के एक क्लब क्रिकेटर जुनैल जफर की यहां भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई। चालीस वर्ष से अधिक उम्र के खान पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ ओल कोंकोर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे।

न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार 40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर बल्लेबाजी के बाद खान चार बजे मैदान पर गिर पड़े। दक्षिण आस्ट्रेलिया इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और मौसम विभाग के अनुसार उस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर था। एडीलेड टर्फ क्रिकेट संघ नियमों के अनुसार तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहने पर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिये।

खान के क्लब ने कहा ,‘‘हम अपने क्लब के अहम सदस्य के निधन से दुखी हैं। कोंकोर्डिया कॉलेज ओवल पर खेलते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका । उनके परिवार, दोस्तों और टीम के प्रति हमारी संवेदनायें।’’ खान 2013 में आईटी उद्योग में काम के लिये पाकिस्तान से एडीलेड आये थे।

Open in app