ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहे एडम गिलक्रिस्ट अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान का फैन गए हैं। गिलक्रिस्ट को राशिद की गेंदबाजी इतनी पंसद आई कि उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदल कर राशिद की फोटो लगा दी है।
गिलक्रिस्ट ने अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलने के साथ #NewProfilePic के साथ एक ट्वीट भी किया। बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान के लेग स्पिनर हैं और फिलहाल बिग बैश टी20 लीग में खेल रहे हैं। खासबात यह रही कि पहला बिग बैश लीग खेल रहे राशिद हाल ही में अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए।
बिग बैश में 19 साल के राशिद एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं और सिडनी थंडर्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। वह अफगानिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो बिग बैश में खेल रहे हैं। बहरहाल, गिलक्रिस्ट के प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद राशिद खान ने भी ट्वीट कर इस दिग्गज खिलाड़ी को शुक्रिया कहा।
बता दें कि 31 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 70 विकेट निकाल चुके राशिद टी20 में भी बेहद सफल रहे हैं। उन्होंने 27 टी20 मैचों में 42 विकेट झटके हैं। राशिद आईपीएल में भी खेलते हैं।