युवराज फिर फ्लॉप, T10 लीग के डेब्यू मैच में बना सके महज 6 रन

मुकाबले मे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मराठा अरेबियंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज एडम लिथ (0) बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 16, 2019 02:54 PM2019-11-16T14:54:56+5:302019-11-16T14:54:56+5:30

Abu Dhabi T10, Maratha Arabians vs Northern Warriors: Warriors won by 9 wickets (with 18 balls remaining) | युवराज फिर फ्लॉप, T10 लीग के डेब्यू मैच में बना सके महज 6 रन

युवराज फिर फ्लॉप, T10 लीग के डेब्यू मैच में बना सके महज 6 रन

googleNewsNext

इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह अब लीग मैचों में बल्ला चलने का इंतजार कर रहे है, लेकिन टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की ओर से डेब्यू मैच में युवी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

मुकाबले मे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मराठा अरेबियंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज एडम लिथ (0) बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनके बाद क्रिस लिन भी कुछ खास नहीं कर सके। आलम ये रहा कि टीम ने 35 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। चौथा विकेट जो गिरा, उस पर भारतीय फैंस की नजरें थी।

युवराज सिंह 6 गेंदों में महज 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर एम्रिट को अपना विकेट थमा बैठे। हालांकि चाड्विक वाल्टन (24) और दासुन शनाका (37) ने कुछ हद तक टिककर खेला, लेकिन अन्य बल्लबेाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से क्रिस वुड और आंद्र रसेल को 2-2 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। सैम बिलिंग्स महज 1 ही रन बना सके, लेकिन इसके बाद जॉर्ज मुन्से और आंद्र रसेल ने अटूट साझेदारी कर 7 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। मुन्से ने 16 गेंदों में 24, जबकि रसेल ने 24 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 58 रन बनाए। मराठा की ओर ड्वेन ब्रावो एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। इसके साथ ही वॉरियर्स ने मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Open in app