आबुधाबी टी10 लीग में जुड़ेगी नई टीम, जानिए क्या होगा नाम

दस दिनों तक चलने वाले टी20 लीग का आगाज 14 सितंबर को यहां के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

By भाषा | Updated: September 20, 2019 16:44 IST2019-09-20T16:44:57+5:302019-09-20T16:44:57+5:30

Abu Dhabi T10 league adds Bangladesh flavour | आबुधाबी टी10 लीग में जुड़ेगी नई टीम, जानिए क्या होगा नाम

आबुधाबी टी10 लीग में जुड़ेगी नई टीम, जानिए क्या होगा नाम

अबुधाबी टी10 लीग ने 14 नवंबर से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिए शुक्रवार को नयी टीम बांग्ला टाइगर्स को लीग से जोड़ा। यह टी10 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त 10 ओवर प्रारूप का इकलौता टूर्नामेंट है जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)से लाइसेंस प्राप्त है। मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘बांग्लादेश की मजबूत क्रिकेट परंपरा को प्रतिनिधित्व देने के मकसद के साथ लीग में इस टीम को शामिल किया गया है।’’

अबुधाबी टी10 लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘‘आप बांग्लादेश के महान क्रिकेटरों शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के जिक्र के बिना क्रिकेट की चर्चा नहीं कर सकते। ऐसे में हमें बांग्ला टाइगर्स का स्वागत करने में खुशी हो रही है जो बांग्लादेश की क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करेगा।’’

दस दिनों तक चलने वाले टी20 लीग का आगाज 14 सितंबर को यहां के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। इस लीग में इयोन मोर्गन, शेन वाटसन, राशिद खान, आंद्रे रसेल, लसिथ मलिंगा और डैरेन सैमी जैसे बड़े क्रिकेटर खेल चुके हैं।

Open in app