ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने 2023 वर्ल्ड कप में खेलने पर कहा, 'अभी 33 का हूं, ऐसा जरूर करना चाहूंगा'

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि अगर फिटनेस और फॉर्म ने साथ दिया तो वह 2023 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं

By भाषा | Updated: January 11, 2020 14:24 IST2020-01-11T14:24:16+5:302020-01-11T14:24:16+5:30

Aaron Finch wants to continue till 2023 World Cup | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने 2023 वर्ल्ड कप में खेलने पर कहा, 'अभी 33 का हूं, ऐसा जरूर करना चाहूंगा'

एरॉन फिंच ने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं

Highlightsफिंच ने कहा, 'अभी मैं 33 साल का हूं और मेरा खेल उतना ही अच्छा है कि जितना पहले था'फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 119 वनडे और 58 टी20 खेले हैं लेकिन महज पांच टेस्ट ही खेल पाये हैं

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान एरॉन फिंच ने 2023 विश्व कप तक खेलना जारी रखने पर निगाहें लगायी हुई हैं और कहा कि अगर उनकी फॉम और फिटनेस अच्छी रहती है तो वह अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहेंगे। वर्ष 2023 विश्व कप तक फिंच 37 वर्ष के हो जायेंगे।

फिंच ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि मैं ऐसा करना चाहूंगा। अभी मैं 33 साल का हूं और मेरा खेल उतना ही अच्छा है कि जितना पहले था। इसलिये 2023 विश्व कप तक खेलना निश्चित रूप से मेरा लक्ष्य है। लेकिन यह फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करता है और अगर यह सही रहती है तो वह इससे कम नहीं चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि एक बार में एक दौरे पर ही ध्यान लगाना चाहिए लेकिन यही मेरा लक्ष्य है।’’

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 119 वनडे और 58 टी20 खेले हैं लेकिन महज पांच टेस्ट ही खेल पाये हैं। लेकिन उन्होंने खेल के पारपंरिक प्रारूप में फिर से खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

Open in app