पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस ऑस्ट्रेलियाई को मिली कप्तानी, यूएई में होगा मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी-20 सीरीज में एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे।

By भाषा | Updated: October 5, 2018 16:36 IST

Open in App

सिडनी, पांच अक्टूबर। पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी-20 सीरीज में एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे, जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है।

फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा,‘‘यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से मैं काफी प्रभावित हूं। वह शानदार खिलाड़ी है और इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज है।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कारे, एस्टोन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, डार्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मिच स्टार्क, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या