नयी दिल्ली, 30 दिसंबर बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे67 मंत्रालय नगालैंड लीड अफस्पा
अफस्पा को वापस लेने की मांग के बीच सरकार ने पूरे नगालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया
नयी दिल्ली, सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत अगले छह महीने तक नागालैंड एक ‘‘अशांत क्षेत्र’’ बना रहेगा क्योंकि राज्य की स्थिति ‘‘खतरनाक’’ बनी हुई है। इस महीने की शुरुआत में गलत पहचान के कारण 14 आम नागरिकों की मौत के बाद सशस्त्र बलों को प्राप्त विशेष शक्तियां वापस लेने के लिए बढ़ती मांग के बीच केंद्र का यह कदम सामने आया है।
दि45 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय
कोविड-19: महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली चिंता बढ़ाने वाले राज्यों के तौर पर उभर रहे हैं
नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात साप्ताहिक कोविड-19 मामलों और सकारात्मकता दर के आधार पर चिंता बढ़ाने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में उभर रहे हैं।
दि63 वायरस प्रतिरक्षा सरकार
कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिरक्षा नौ महीने या उससे ज्यादा के लिये रहती है: सरकार
नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण के बाद प्रतिरक्षा का स्थायित्व नौ महीने या उससे अधिक समय तक बना रहता है और टीके की एक एहतियाती (तीसरी) खुराक जो स्वास्थ्य देखभाल, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को दी जाएगी, संक्रमण की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की आशंका को कम करने के लिए है।
वि23 सुरक्षा परिषद भारत
सुरक्षा परिषद में हमारा प्रदर्शन फिर दिखाता है कि दुनिया को प्रमुख मंच पर भारत की जरूरत है: तिरुमूर्ति
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत टी एस तिरुमूर्ति ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि दुनिया को प्रमुख मंच पर भारत की स्थायी सदस्य के रूप में जरूरत है।
प्रादे92 जेके एसआईए आरोपपत्र
एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के लिए हुर्रियत नेता, आठ अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तान में एमबीबीएस की सीटों को ‘बेचने’ और धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए करने से संबंधित एक मामले में हुर्रियत नेता समेत नौ लोगों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दि61 भारत फिलीपीन ब्रह्मोस
भारत व फिलीपींन जल्द ही ब्रह्मोस मिसाइल के लिए सौदा करेंगे
नयी दिल्ली, भारत और फिलीपीन जल्दी ही अंतर-सरकारी ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को अंतिम रूप देंगे। फिलीपीन की नौसेना के लिए सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद के लिए दोनों देशों के बीच वर्षों से बातचीत चल रही थी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे118 उप्र लीड शाह
उप्र में अब कोई 'बाहुबली' नहीं बल्कि 'बजरंगबली' दिखाई पड़ते हैं : अमित शाह
अलीगढ़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा करने के लिए बृहस्पतिवार को भगवान हनुमान का उल्लेख किया और कहा कि उनके (योगी) शासन में कोई 'बाहुबली' दिखाई नहीं पड़ता है, बल्कि केवल ''बजरंगबली' दिखाई पड़ते हैं।
वि27 चीन अरुणाचल नाम
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के लिए 'मानकीकृत' आधिकारिक चीनी नामों की घोषणा की
बीजिंग, चीन ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की है। चीन अरुणाचल प्रदेख के दक्षिण तिब्बत होने का दावा करता है।
खेल20 खेल दूसरी लीड भारत
बुमराह, शमी और सिराज ने दिलायी भारत को दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत
सेंचुरियन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने फिर से अपना जलवा दिखाया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।
खेल29 खेल भारत क्रिकेट जगत लीड प्रतिक्रिया
क्रिकेट जगत ने सेंचुरियन में भारत की पहली जीत की सराहना की
नयी दिल्ली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई में क्रिकेट समुदाय ने गुरुवार को सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।