AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हरा दर्ज की लगातार 11वीं टी20 जीत, इन दो बल्लेबाजों ने जड़े 7 गेंदों में 7 छक्के

Najibullah Zadran, Mohammad Nabi: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानस्तान के दो बल्लेबाजों नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने 7 गेंदों में जड़े 7 छक्के

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2019 1:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देनजीबुल्लाह और मोहम्मद नबी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़े 7 गेंदों में 7 छक्केनजीबुल्लाह-नबी ने अफगानिस्तान के लिए जोड़े 40 गेंदों 107 रन अफगानिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को 28 रन से हराया

नजीबुल्लाह जादरान की 30 गेंदों में 69 रन की दमदार पारी और मोहम्मद नबी के साथ पांचवें विकेट के लिए की गई 40 गेंदों में 107 रन की जोरदार साझेदारी की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 28 रन से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने टी20 क्रिकेट में लगातार 11 जीत के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

नजीबुल्लाह और नबी की जोरदार बैटिंग की मदद से अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 197/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। जिम्बाव्वे के लिए रेजिस चकाबावा के 22 गेंदों में 42 रन के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका।

नजीबुल्लाह-नबी ने जड़े 7 गेंदों में 7 लगातार छक्के

पहले बैटिंग उतरी अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 16 ओवर में 123/4 था, लेकिन इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़ते हुए तहलका मचा दिया। 

इसकी शुरुआत चतारा के खिलाफ 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए नबी ने की, जिन्होंने इसके बाद अगली तीन गेंदों पर भी छक्के जड़े। इसके बाद स्ट्राइक मिली नजीबुल्लाह जादरान को जिन्होंने नेविले मैडजिवा की अगली लगातार तीन गेंदों पर तीन और छक्के जड़ते हुए छक्कों की संख्या 7 गेंदों में लगातार 7 पर पहुंचा दी।

नजीबुल्लाह-नबी ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े 107 रन

इस दौरान नजीबुल्लाह ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। नजीबुल्लाह ने महज 30 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली जबकि नबी पारी की आखिरी गेंद पर 18 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तब तक अफगानिस्तान 197/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर चुका था। 

नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 40 गेंदों में 107 रन जोड़े, जो टी20 क्रिकेट में इस विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ये जिम्बाब्वे की इस टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे पहले मैच में बांग्लादेश ने मात दी थी।

टॅग्स :मोहम्मद नबीअफगानिस्तान क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या