नयी दिल्ली, 24 सितंबर शुक्रवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
वि32ऑस्ट्रेलिया मॉरिसन मोदी
मॉरिसन, मोदी कम उत्सर्जन प्रौद्योगिकी की साझेदारी, किफायती सौर कार्यक्रम पर हुए सहमत
वाशिंगटन,ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह और उनके भारतीय समकक्ष तथा ‘‘प्रिय मित्र’’ नरेंद्र मोदी कम उत्सर्जन प्रौद्योगिकी साझेदारी तथा कम लागत वाले सौर कार्यक्रम सहित कुछ महत्वपूर्ण नयी पहल पर सहमत हुए हैं, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और गहरा करने में मदद करेंगे।
वि30मोदी हैरिस लीड लोकतंत्र
प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस ने लोकतंत्र की रक्षा पर बात की
वॉशिंगटन, दुनिया भर में लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत और अमेरिका में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और संस्थानों को बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
दि37 भाजपा जाति आधारित जनगणना
जाति आधारित जनगणना की मांग करने वाले विपक्षी दलों पर भाजपा ने साधा निशाना
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में एक तरह से जाति आधारित जनगणना की मांग को खारिज किए जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को इसके हिमायती विपक्षी दलों पर निशाना साधा और सवाल किया कि ऐसे दलों ने अपने संगठन और सरकार में समाज के इन वर्गों को कितना प्रतिनिधित्व दिया।
दि36दिल्ली गोलीबारी लीड अदालत
वकीलों के वेश में बंदूकधारियों ने रोहिणी अदालत के अंदर गैंगस्टर गोगी को गोली मारी, पुलिस कार्रवाई में दो हमलावर मारे गए
नयी दिल्ली,दिल्ली की रोहिणी अदालत में शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की वकीलों के वेश में दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की त्वरित जवाबी गोलीबारी में दोनों हमलावर भी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि31मोदी हैरिस उपहार
प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शतरंज भेंट की
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली मुलाकात में उन्हें लकड़ी की दस्तकारी वाले फ्रेम में उनके नानाजी से संबंधित पुरानी अधिसूचनाएं और ‘‘मीनाकारी’’ युक्त शतरंज का एक सेट भेंट किया। हैरिस के नानाजी भारत सरकार में एक अधिकारी थे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी।
दि19रक्षा विमान दूसरी लीड वायु सेना
सरकार ने 56 ‘सी-295’ सैन्य परिवहन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ किया अनुबंध
नयी दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने 56 ‘सी-295’ परिवहन विमानों की खरीद के लिए स्पेन की ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस’ के साथ करीब 20,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। ये विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे।
प्रादे28निषाद लीड भाजपा उप्र चुनाव
उत्तर प्रदेश में भाजपा, निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव : धर्मेंद्र प्रधान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
प्रादे75बिहार लालू जनगणना
लालू ने भाजपा-आरएसएस पर पिछड़े वर्गों से नफरत करने का आरोप लगाया
पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से ‘‘नफरत’’ करने का आरोप लगाया।
प्रादे71उप्र एटीएस धर्मांतरण
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल और ईमेल जारी किया
लखनऊ/अलीगढ़, अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर और ईमेल जारी कर लोगों से गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी और उमर गौतम से संबंधित कोई भी जानकारी साझा करने के लिये कहा है ।
अर्थ20सीतारमण- अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पुनरूत्थान के रास्ते पर: सीतारमण
चंडीगढ़, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सतत रूप से पुनरूद्धार के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और प्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि इसका संकेत है।
अर्थ16डीजल- कीमत वृद्धि
डीजल के बढ़े दाम, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली, करीब दो महीने के अंतराल में पहली बार शुक्रवार को डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर जा पहुंची हैं।
खेल18खेल फुटबॉल भारत महिला
अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये विदेशों का दौरा करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम
जमशेदपुर, भारतीय महिला फुटबॉल टीम स्वदेश में 2022 में होने वाले एएफसी एशिया कप की तैयारियों के सिलसिले में कई अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह यूएई के दौरे से होगी।
खेल14खेल महिला भारत लीड पारी
मंधाना की 86 रन की पारी के दम पर भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर
मैकॉय, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 86 रन की संयमित पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 274 रन बनाये।
द कन्वरसेशन के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें:-
वि26चीन बीआरआई जोखिम
दुनियाभर में चीन के वित्त पोषण वाली परियोजनाएं प्रकृति एवं मूल निवासी लोगों के लिए जोखिम भरी
बोस्टन (अमेरिका), चीन अपनी ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई)’ परियोजना के माध्यम से आर्थिक विकास के भविष्य को आकार दे रहा है, जो व्यापार और बुनियादी ढांचे के माध्यम से उसे दुनिया के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए एक महत्वाकांक्षी बहु-अरब डॉलर की अंतरराष्ट्रीय परियोजना है।
वि20वायरस एंटीवायरल दवा
कोविड के लिए एक नयी एंटीवायरल दवा का मनुष्यों में किया जा रहा है परीक्षण
एडिनबर्ग, टीकों के प्रभावी होने के बावजूद हमें कोविड-19 का इलाज करने के लिए दवाइयों की आवश्यकता है। यहां तक कि टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के भी संक्रमण की चपेट में आने की थोड़ी आशंका होती है और वे मध्यम या गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। कोविड-19 का इलाज करने के लिए दवाइयां हैं लेकिन उन्हें अस्पताल में देना होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।