Women IPL 2020: इस बार भाग लेंगी 4 टीमें, आईपीएल प्लेऑफ के दौरान इस शहर में खेले जाएंगे मुकाबले

पिछले साल फाइनल के आईपीएल सुपरनोवा ने आईपीएल वेलोसिटी को चार विकेट से हराया था।

By भाषा | Published: February 29, 2020 5:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा।चार टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा, जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बीसीसीआई को 2020 महिला टी20 चैलेंज की घोषणा करके खुशी हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस चरण में टूर्नामेंट में चौथी टीम जोड़ी जाएगी।’’

2020 के इस सीजन में 4 टीमों को शामिल किया गया है। चार टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत के अलावा कुछ अन्य देशों की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

 

बता दें कि साल 2018 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र मैच में 3 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 के वुमेंस टी20 चैलेंज की विजेता टीम भी सुपरनोवाज रही थी, जिसने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम को 4 विकेट से मात दी थी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या