281 नहीं, 167 रनों की इनिंग है वीवीएस लक्ष्मण की यादगार पारी, बताया कारण

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गयी 167 रन की पारी को अपने करियर के लिए महत्वपूर्ण करार दिया।

By भाषा | Updated: November 16, 2018 11:15 IST

Open in App

अपने चमकदार करियर के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कई मैच विजेता पारियां खेली, जिसमें ईडन गार्डन्स की ऐतिहासिक 281 रन की पारी भी शामिल है, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गयी 167 रन की पारी को अपने करियर के लिए महत्वपूर्ण करार दिया।

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2000 में बनाए गए शतक को अपने 17 शतकों में सर्वश्रेष्ठ बताया।

उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘281 निश्चित तौर पर मेरे लिए बेहद यादगार पारी है। कोलकाता का वह टेस्ट मैच और वह श्रृंखला मेरे लिए यादगार है। लेकिन 167 रन की पारी ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भरा कि मैं उच्चस्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘क्योंकि तब हम जैसी स्थिति में थे और जिस तरह की परिस्थितियां थी। तब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी और हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहे थे। मैंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और यह मेरे लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे मुझे लगा कि मेरे अंदर उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।’’

टॅग्स :वीवीएस लक्ष्मणभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या