न्यूजीलैंड के बिना किसी नुकसान के 129 रन

By भाषा | Updated: November 26, 2021 16:36 IST

Open in App

कानपुर, 26 नवंबर भारत के पहली पारी के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिये ।

दूसरे दिन के अंत में विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 रन बनाकर खेल रहे थे ।

इससे पहले श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये ।न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने पांच, काइल जैमीसन ने तीन और ऐजाज पटेल ने दो विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या