श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका वनडे में खेले 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज, बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड

Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दाम्बुला वनडे में 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज खेले

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 29, 2018 13:33 IST

Open in App

दाम्बुला, 29 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रविवार को शुरू हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में एक कमाल का रिकॉर्ड बना। इस मैच में कुल 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं। 

ये वनडे इतिहास में सिर्फ सातवां अवसर है जब किसी मैच में दोनों टीमों की तरफ से मिलाकर 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज जबकि श्रीलंका की तरफ से सात बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं। 

संयोग से आखिरी बार वनडे में ये कमाल 2013 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे में ही हुआ था। ये रिकॉर्ड बनाने में सबसे ज्यादा बार श्रीलंकाई टीम शामिल है, जो अब तक पांच बार इस रिकॉर्ड का हिस्सा रही है। 

वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक तीन बार ऐसे मैचों में शिरकत की है जिसमें 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज खेले हैं। भारत ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2000 में दो बार श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया।

इस वनडे में खेले ये 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज 

श्रीलंका-निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, अकीला धनंजय, लाहिरू कुमारा

दक्षिण अफ्रीका-क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, ऐंडिले फेलुखवायो, कगीसो रबादा।

एक वनडे में कब-कब खेले 12 बाएं हाथ के बल्लेबाज

भारत v वेस्टइंडीज, सिंगापुर, 1999भारत v श्रीलंका, शारजाह, 2000 (दो बार)इंग्लैंड v बांग्लादेश, नॉटिंगम, 2010दक्षिण अफ्रीका v श्रीलंका, जोहांसबर्ग, 2012श्रीलंका v दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, 2013श्रीलंका v दक्षिण अफ्रीका, दाम्बुला, 2018*  

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :वनडेश्री लंकासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या