Highlightsएमएस धोनी ने 16 साल लंबे इंटरनेशनल के बाद 15 अगस्त 2020 को लिया संन्यासधोनी तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं
एमएस धोनी ने 15 अगस्त को अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए फैंस को हैरान कर दिया। धोनी शुक्रवार को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंचे थे।
धोनी करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे और उनके आईपीएल सीजन-13 में दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए वापसी करने की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। रांची के इस सुपरस्टार ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही इस टी20 लीग के जरिए टीम इंडिया में वापसी की सभी अटकलों को खत्म कर दिया।
धोनी के संन्यास के थोड़ी देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
आइए एक नजर डालें भारतीय दिग्गज क्रिकेटर धोनी से जुड़े 10 रोचक तथ्यों पर।
एमएस धोनी से जुड़े 10 रोचक तथ्य
1.आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाले एकमात्र कप्तान
धोनी क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में भारत 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 50-ओवर वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
2.हर टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी
धोनी टी20 क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जो अब तक खेले गए सभी छह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के कप्तान रहे हैं। उसकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सभी छह टी20 वर्ल्ड के दूसरे दौर में जगह बनाई।
3.किसी आईपीएल टीम को हर सीजन में प्लेऑफ में ले जाने वाले एकमात्र कप्तान
धोनी के नाम आईपीएल फ्रेंचाइजी - चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके आईपीएल में जब भी खेली है, प्लेऑफ में जरूर पहुंची है। उनकी कप्तानी में सीएसके ने तीन बार खिताब जीता है जबकि चार बार फाइनल में हारा है।
4.अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था धोनी का चयन
धोनी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूक गए। धोनी से पहले भारत के लिए डेब्यू करने वाले अजय रात्रा को उस टूर्नामेंट में विकेटकीपर के रूप में चुना गया था।
5.टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर
धोनी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं। बतौर कप्तान धोनी ने 2013 में चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन बनाए थे।
6.किसी टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान
धोनी की कप्तानी में जब भारत 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा था तो कइयों ने उन्हें खिताब का दावेदर नहीं माना था। लेकिन टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था।
7.सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का विश्व रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने 332 332 मैचों (200 वनडे, 60 टेस्ट, 72 टी20) में भारत कप्तानी की, जो विश्व रिकॉर्ड है। इस मामले में रिकी पोंटिंग (324) दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50+ मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।
8.टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान
2009 में धोनी टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। बाद में विदेशी धरती पर भारत के खराब प्रदर्शन ने इंग्लैंड के हाथों वह स्थान गंवा दिया था।
9.धोनी ने की थी गोलकीपर के रूप में शुरुआत
बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि क्रिकेट धोनी का पहला प्यार नहीं था। धोनी फुटबॉल से प्यार करते थे और अपने स्कूल के दिनों में एक गोलकीपर के रूप में खेलते थे। लेकिन उनके कोच ने धोनी को एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में बदल दिया।
10.आईपीएल में 100 से अधिक मैच जीतने वाले पहले एकमात्र कप्तान
आईपीएल के इतिहास में धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से अधिक जीत दर्ज की। 71 जीत के साथ गौतम गंभीर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।