5 माह में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा न्यूजीलैंड, दो टेस्ट, 8 वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा, जानें पूरा शेयडूल

New Zealand vs Pakistan 2022-2023: 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची और चार से आठ जनवरी के बीच मुल्तान में किया जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2022 11:15 AM2022-10-11T11:15:40+5:302022-10-11T11:16:50+5:30

New Zealand vs Pakistan 2022-2023 New Zealand will tour Pakistan twice in 5 months play two Tests, 8 ODIs and five T20 matches, know full schedule | 5 माह में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा न्यूजीलैंड, दो टेस्ट, 8 वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा, जानें पूरा शेयडूल

अप्रैल में फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगा जिसमें वह 13 से 19 अप्रैल के बीच कराची में चार टी20 मैच खेलेगा।

googleNewsNext
Highlightsकराची 11 से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की मेजबानी भी करेगा। वनडे मैच आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।अप्रैल में फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगा जिसमें वह 13 से 19 अप्रैल के बीच कराची में चार टी20 मैच खेलेगा।

New Zealand vs Pakistan 2022-2023: न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच, आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 मैच खेलने के लिए पांच महीने में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी।

दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। इनका आयोजन 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची और चार से आठ जनवरी के बीच मुल्तान में किया जाएगा। कराची 11 से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की मेजबानी भी करेगा। यह वनडे मैच आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

न्यूजीलैंड इसके बाद अप्रैल में फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगा जिसमें वह 13 से 19 अप्रैल के बीच कराची में चार टी20 मैच खेलेगा। पांचवा टी20 मैच और दो वनडे मैच 23 से 28 अप्रैल के बीच लाहौर में खेले जाएंगे। बाकी बचे तीन वनडे मैच एक से सात मई तक रावलपिंडी में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड ने पिछले साल सुरक्षा कारणों से रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व अपना दौरा स्थगित कर दिया था।

Open in app