New Zealand VS Bangladesh 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, न्यूजीलैंड ने विश्व कप से पहले किया अहम बदलाव, देखें टीम लिस्ट

New Zealand VS Bangladesh 2023:

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 16, 2023 08:55 PM2023-09-16T20:55:24+5:302023-09-16T20:56:33+5:30

New Zealand VS Bangladesh 2023 Lockie Ferguson to lead New Zealand in Bangladesh ODIs squad three fixtures  September 21, 23 an 26 | New Zealand VS Bangladesh 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, न्यूजीलैंड ने विश्व कप से पहले किया अहम बदलाव, देखें टीम लिस्ट

file photo

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश में तीन एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे।न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी भी नहीं रहेंगे। तीन मुकाबले 21, 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे।

New Zealand VS Bangladesh 2023: इंग्लैंड सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड बोर्ड ने कई अहम बदलाव किया है। नियमित कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को नया कप्तान बनाया है। बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी भी नहीं रहेंगे। दाहिने अंगूठे की हड्डी टूटने के बाद विश्व कप से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने की दौड़ में हैं। तीन मुकाबले 21, 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। लैथम, मैट हेनरी और जेम्स नीशम जैसे नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अनकैप्ड ऑलराउंडर डीन फॉक्सक्रॉफ्ट भी शामिल हैं।

बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड टीम: लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट*, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

न्यूजीलैंड टीम दस साल में पहली बार बांग्लादेश का दौरा करके सितंबर और नवंबर में वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम होगी। विश्व कप की शुरुआत पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड और चैम्पियन इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के जरिये होगी।

बांग्लादेश को विश्व कप के अपने पहले मैच में सात अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान से खेलना है। दौरे का आगाज 21 सितंबर को होगा। तीनों मैच 21, 23 और 26 सितंबर को मीरपुर के शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। टेस्ट सीरीज नवंबर के आखिर में विश्व कप के बाद शुरू होगी।

पहला मैच 28 नवंबर से दो दिसंबर तक और दूसरा छह से 10 दिसंबर तक खेला जायेगा, जिनके मेजबान शहर का ऐलान बाद में किया जायेगा। न्यूजीलैंड ने पिछली बार पूर्ण सीरीज के लिए 2013 में बांग्लादेश का दौरा किया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 3-0 से जीती थी। न्यूजीलैंड टीम ने एक टी20 मैच जीता था।

Open in app