पत्नी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शमी ने फिर की सुलह की पहल, कहा- 'हसीन जब चाहें, मैं बात करने के लिए तैयार'

शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने पति के किसी और महिला से अफेयर की बात सार्वजनिक की।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 20:38 IST2018-03-11T20:33:27+5:302018-03-11T20:38:24+5:30

mohammed shami on hasin jahan press conference says only patch up is good for couple and their daughter | पत्नी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शमी ने फिर की सुलह की पहल, कहा- 'हसीन जब चाहें, मैं बात करने के लिए तैयार'

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां के रविवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया के सामने आकर कहा है कि अगर पूरा मसला बातचीत से हल हो जाता है इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। शमी ने साथ ही कहा कि हसीन जब चाहें उनसे बात कर सकती हैं और सुलह के लिए अगर उनको कोलकाता जाने की भी जरूरत पड़ी तो भी वह तैयार हैं। 

शमी ने कहा, 'अगर ये मसला बातचीत से सुलझता है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। लेकिन हमारा फिर से एक साथ आना ही हमारे और हमारी बेटी के लिए अच्छा है। अगर मामले को सुलझाने के लिए कोलकाता जाना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।' शमी ने कहा कि जब भी हसीन जहां उनसे बात करना चाहें, वह तैयार हैं।


हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले हसीन जहां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर एक बार फिर कई गंभीर आरोप शमी पर लगाए। हसीन ने दावा किया कि शमी ने कभी भी रिश्ते सुधारने की कोशिश नहीं की। हसीन जहां ने कहा कि शमी के प्रयासों के उलट उन्होंने हालात को सुधारने की कोशिश की लेकिन शमी का रवैया नहीं बदला। हसीन जहां ने कहा कि सच्चाई का पता लगने के बाद उन्होंने 4 दिन तक अपने पति को समझाने की कोशिश की और सच जानना चाहा लेकिन शमी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। (और पढ़ें- हसीन जहां ने फिर लगाए शमी पर गंभीर आरोप, कहा- 'मोबाइल नहीं हाथ लगता तो शमी दे चुके होते तलाक')

हसीन ने यहां तक कहा कि अगर वे पहले सामने नहीं आती तो अगले कुछ दिनों में शमी तलाक के पेपर के साथ उनके सामने आने की तैयारी कर रहे थे। शमी की पत्नी ने कहा, 'मैंने उसे बार-बार समझाने की कोशिश की। अगर मैंने वह मोबाइल फोन नहीं पकड़ा होता वह अभी तक यूपी भाग गया होता। अगर मेरे पास आज वह फोन नहीं होता तो वह मुझे तलाक दे चुके होते।' 

साथ ही हसीन ने यह भी कहा कि उन्होंने बार-बार शमी को समझाने की कोशिश की लेकिन हालात हद से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में इसे उठाने का फैसला किया। (और पढ़ें- कौन हैं हसीन जहां और चीयर लीडर से लेकर शमी की पत्नी बनने तक कैसा रहा उनका सफर, जानिए)

बता दें कि शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने पति के किसी और महिला से अफेयर की बात सार्वजनिक की। साथ ही शमी की पत्नी ने उनके और अन्य 4 के खिलाफ उनको जहर देकर मारने की कोशिश, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी के बाद अन्य महिलाओं से संबंध बनाने और रेप सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कराए हैं।  

Open in app