मिस्बाह उल हक ने PCB को दी सलाह, कहा- यूनिस खान को बनाया जाए पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच

संभावना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मिस्बाह की सलाह मानेगा और यूनिस को लंबा अनुबंध देगा...

By भाषा | Published: August 18, 2020 01:42 PM2020-08-18T13:42:32+5:302020-08-18T14:36:30+5:30

Misbah-ul-Haq advises PCB to appoint Younis Khan as full-time batting coach, says report | मिस्बाह उल हक ने PCB को दी सलाह, कहा- यूनिस खान को बनाया जाए पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच

मिस्बाह उल हक ने PCB को दी सलाह, कहा- यूनिस खान को बनाया जाए पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को यूनिस खान को पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की सलाह दी है।

पीसीबी ने 42 साल के पूर्व कप्तान यूनिस को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार मिसबाह ने पीसीबी सीईओ वसीम खान से इस मुद्दे पर चर्चा की है।

सूत्र ने कहा, ‘‘यूनिस को सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। लेकिन इंग्लैंड में टीम के बल्लेबाजों के साथ काम करते हुए यूनिस खान की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से मिसबाह काफी प्रभावित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिस्बाह ने वसीम खान को टीम के साथ यूनिस को लंबा अनुबंध देने पर विचार करने को कहा है क्योंकि उनका मानना है कि इस पूर्व कप्तान का टीम के बल्लेबाजों पर सकारात्मक प्रभाव ही होगा।’’

Open in app