ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल टीम में बरकरार, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान, पहले मैच में रोहित की जगह कप्तानी करेंगे पांड्या

आलोचनाओं से घिरे केएल राहुल को पहले दो टेस्ट में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद तीसरे और चौथे टेस्ट में भी बरकरार रखा गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2023 06:20 PM2023-02-19T18:20:00+5:302023-02-19T18:26:04+5:30

KL Rahul retained in India’s squad for third & fourth Tests against Australia | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल टीम में बरकरार, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान, पहले मैच में रोहित की जगह कप्तानी करेंगे पांड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल टीम में बरकरार, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान, पहले मैच में रोहित की जगह कप्तानी करेंगे पांड्या

googleNewsNext
Highlightsबायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अगले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में हुए शामिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा रहेंगे नदारदशर्मा की जगह हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान

IND vs AUS Test: भारत अगले महीने से इंदौर और अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के शेष दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इसी के साथ बीसीसीआई ने वनडे श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जयदेव उनादकट, जिन्हें सौराष्ट्र के रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम से रिलीज किया गया था, 1 मार्च को तीसरे टेस्ट से पहले समूह में शामिल हो गए। वहीं आलोचनाओं से घिरे केएल राहुल को पहले दो टेस्ट में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद तीसरे और चौथे टेस्ट में भी बरकरार रखा गया है। भारत नागपुर और दिल्ली में जीत के बाद 4 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है।

दिल्ली टेस्ट को भारत ने 6 विकेट से जीता

बता दें कि दूसरे टेस्ट में रविवार को नई दिल्ली की मुश्किल पिच पर मेहमान टीम की बल्लेबाजी भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे फंस गई। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में 115 रनों के अपने जीत के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 7-42 के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली तीन सीरीज जीती हैं और अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के करीब हैं।

पहले वनडे मुकाबले में रोहित की जगह पांड्या करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई के अनुसार, रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले एकदिवसीय मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे और हार्दिक पांड्या पहले एकदिवसीय मैच में टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।  

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), आर जडेजा, कुलदीप यादव, डब्ल्यू सुंदर, वाई चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
 

Open in app