ENG vs PAK: इंग्लैंड को झटका, जेसन रॉय हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

Jason Roy: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं, रॉय की बायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव है

By भाषा | Published: August 28, 2020 06:34 AM2020-08-28T06:34:37+5:302020-08-28T06:34:37+5:30

Jason Roy Ruled Out Of T20 Series Against Pakistan Due To Left Side Strain | ENG vs PAK: इंग्लैंड को झटका, जेसन रॉय हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

जेसन रॉय चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर (ICC)

googleNewsNext
Highlightsजेसन रॉय बायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहरइयोन मोर्गन ने कहा कि रॉय के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से पहले फिट होने की संभावना

मैनचेस्टर: पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में इंग्लैंड अपने सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक जेसन रॉय के बिना उतरेगा जो बायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीनों मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज रॉय को मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी और बुधवार को स्कैन में उनकी चोट का खुलासा हुआ।

रॉय हालांकि इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार सितंबर से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले उबरने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी20 से पहले रॉय के विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले जेसन रॉय के फिट होने की उम्मीद

मोर्गन ने गुरुवार को वीडियो कॉल के दौरान कहा, ‘‘टीम में काफी लचीलेपन को देखते हुए, विशेषकर जो डेनली, मोईन अली जैस ऑलराउंडरों और टीम के मौजूद बल्लेबाजों के कारण हमें किसी को बुलाने की जरूरत महसूस नहीं होती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल रॉय को लेकर कोई गंभीर चीज नजर नहीं आती लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और 50 ओवर के मैचों से पहले उन्हें फिट होने का पूरा मौका देना चाहते हैं। हम देखेंगे कि वह अगले तीन या चार दिन में कैसी प्रगति करते हं।’’

हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले किसी खिलाड़ी को टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई है क्योंकि टेस्ट और टी20 टीमों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अलग-अलग रखा गया था। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है और ऐसे में मोर्गन के पास भारत में होने वाले अगले टी20 विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को परखने के लिए 15 महीने का समय है।

मोर्गन ने कहा कि अब भी टीम में कुछ विभागों को मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि खिलाड़ियों को अपनी तय भूमिका की जानकारी नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ बाकी दो टी20 रविवार और मंगलवार को खेले जाएंगे। 

Open in app