नई दिल्ली, 04 जुलाई: इंग्लैंड में जन्मे और ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेल चुके आयरलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शॉन टेरी ने महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है।
टेरी इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल टेरी के बेटे हैं और उनका जन्म साउथम्पटन में हुआ था। हालांकि काफी कम उम्र में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया। टेरी अंडर-19 स्तर पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे।
इसके बाद वह आयरलैंड के लिए 5 वनडे और 1 टी20 खेले। महज 26 साल की उम्र में उनके संन्यास लेने के फैसले ने सबको हैरान जरूर कर दिया है, उन्होंने इस फैसले की वजह 'जिंदगी में एक नया अध्याय' शुरू करने को बताया है।
पढ़ें: Sports Flashback: आयरलैंड ने जब वेस्टइंडीज को किया था 25 रनों पर ऑलआउट
अपने इस फैसले के बारे में टेरी ने कहा, 'बहुत ही भारी मन से मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा को समाप्त करने का फैसला किया है। आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलना निश्चित तौर पर मेरी जिंदगी का सबसे गौरवशाली क्षण है और इसका मैं पूरी जिंदगी लुत्फ उठाऊंगा।'
शॉन टेरी ने आयरलैंड के लिए 5 वनडे में 32 रन और एक टी20 में 4 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 713 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 21 लिस्ट-ए तीन अर्धशतक जड़े।