IPL नीलामी 2018: सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ रुपये में बिके

आईपीएल नीलामी 2018 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने जयदेव उनादकट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 16:16 IST2018-01-28T12:24:30+5:302018-01-28T16:16:12+5:30

IPL Auction 2018: Jaydev Unadkat Sold for 11-50 Crore to Rajasthan Royals | IPL नीलामी 2018: सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ रुपये में बिके

जयदेव उनादटक

गुजरात के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा। 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले उनादकट को खरीदने के लिए टीमों के बीच जमकर होड़ लगी रही और आखिरकार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड 11.50 करोड़ रुपये कीमत में खरीद लिया। पिछले साल उनादकट को उनकी 30 लाख की बेस प्राइस पर ही पुणे ने खरीदा था।

इसके साथ ही उनादकट इस आईपीएल नीलामी में सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी और इस आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले नीलामी के पहले दिन दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और मनीष पाण्डेय 11-11 करोड़ रुपये कीमत में बिके थे, उनादकट ने इन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया। इस आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। (पढ़ें: IPL Auction 2018: सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी, जानिए किसे किसने खरीदा)

आईपीएल 2017 में स्टार बनकर उभरे जयदेव

जयदेव पर 11.50 करोड़ रुपये का दांव लगाने की वजह उनका पिछले आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन रहा है। जयदेव ने पिछले आईपीएल में पुणे सुपरजाएंट के लिए महज 12 मैचों में 24 विकेट झटकते हुए सबको हैरान कर दिया था। उनादकट ने 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक वह 47 आईपीएल मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं। पुणे के अलावा वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। (पढ़ें: IPL 2018 नीलामी: अंडर-19 क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश, सबसे महंगे बिके ये टॉप-5 क्रिकेटर)

इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ने में नाकाम रहे जयदेव

सौराष्ट्र के लिए रणजी खेलने वाले जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट मैच सात साल पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। साथ ही उनादकट ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 7 वनडे ही खेले हैं। 2013 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले उनादकट ने अपना आखिरी वनडे उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक उनादकट ने 65 मैचों मं 205 विकेट लिए हैं और 1198 रन बनाए हैं। वह अब तक टी20 क्रिकेट में 89 टी20 मैचों में 113 विकेट ले चुके हैं।

7.2 करोड़ में बिके एंड्रयू टाई

वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई को 7.2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। पिछले सीजन में गुजरात लायंस ने टाई को 50 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी कर्नाटक के ऑलराउंडर के गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 करोड़ में खरीदा। अफगानिस्तान के 16 वर्षीय स्पिनर मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। नेपाल के 17 वर्षीय स्पिनर संदीप लामीछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। इसके साथ ही संदीप आईपीएल से जुड़ने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बन गए हैं।

Open in app