IPL 2022: छक्के पर छक्के मार रहे थे कार्तिक, 'सर' जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच, इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो

IPL 2022: गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद पहली जीत नसीब हुई। रॉबिन उथप्पा ने पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाए, जबकि शिवम दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 13, 2022 04:53 PM2022-04-13T16:53:48+5:302022-04-13T16:56:43+5:30

IPL 2022 Ravindra Jadeja celebration take catch dismiss Dinesh Karthik Celebrates Style End RCB Chase see video | IPL 2022: छक्के पर छक्के मार रहे थे कार्तिक, 'सर' जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच, इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा कैच लेने में उस्ताद है।

googleNewsNext
Highlightsरविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके।शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये।उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मंगलवार के हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच देखने को मिला। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के बाद महीश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा कैच लेने में उस्ताद है। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच सीएसके की झोली से निकल गया है। आरसीबी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक दनादन छक्के मार रहे थे। 17.2 ओवर में सीएसके के बॉलर ड्वेन ब्रावो ने फुलटॉस गेंद कर कार्तिक को ललचाया।

कार्तिक ने डीप मिडविकेट पर गेंद उछाल दी। लंबी बाउंड्री पर सर जडेजा खड़े थे। 3 इंच पहले छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया और दिनेश कार्तिक को बाहर भेजकर सांस ली। कैच लेने के बाद जडेजा जमीन पर लेट गए। नए कप्तान को इस विकेट की अहमियत जानते थे।

एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि दिनेश कार्तिक असंभव को संभव कर देंगे। कार्तिक ने 14 गेंद में 34 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कार्तिक इस पहले भी कई मैच जीता चुके हैं। आखिरकार आरसीबी की हार हुई।

चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने चार विकेट पर 216 रन का पहाड़ खड़ा किया । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे।

जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिये तीक्षणा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये। आरसीबी के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली ने फिर निराश किया जो एक ही रन बना सके। कप्तान फाफ डु प्लेसी (आठ) और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (12) भी सस्ते में आउट हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल (26) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।शाहबाज अहमद ने 27 गेंद में 41 और सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 34 रन बनाये जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 34 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

Open in app