IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 का लक्ष्य, पूर्व कप्तान धोनी फिर से फेल, 6 गेंद में 3 रन बनाकर आउट

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 9, 2022 05:21 PM2022-04-09T17:21:09+5:302022-04-09T17:31:16+5:30

IPL 2022 ms dhoni 6 balls 3 runs Sunrisers Hyderabad target 155 CSK 7-154 Ravindra Jadeja 15 balls 23 runs | IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 का लक्ष्य, पूर्व कप्तान धोनी फिर से फेल, 6 गेंद में 3 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट निकाले। 

googleNewsNext
Highlightsसनराइजर्स ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं।मार्को जानसेन और शंशाक सिंह को पदार्पण का मौका दिया है।चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन प्रिटोरियस की जगह महीश तीक्षणा को शामिल किया है।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से फेल हो गए। 6 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके के मोइन अली ने 35 गेंद में 48 रन बनाए।

अंबाती रायुडू ने 27 रन और कप्तान रविंद्र जडेजा ने 23 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो दो विकेट चटकाये जबकि भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन और ऐडन मार्कराम को एक एक विकेट मिला।

नए कप्तान रविंद्र जडेजा ने 15 बॉल में 23 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट निकाले। खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ फिर से चल नहीं पाए, 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों टीमों अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी है।

लगातार तीन हार ने नए कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करें। आईपीएल इतिहास की सबसे चमकदार टीमों में शुमार सीएसके का यह सत्र अभी तक काफी मुश्किल रहा है जिसमें टीम कई विभागों में जूझ रही है, विशेषकर बल्लेबाजी में।

गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं जिन्होंने अभी तक शून्य, एक, एक और 16 रन बनाया है, जिससे सीएसके का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे।

Open in app