IPL 2020: इस सीजन रविचंद्रन अश्विन को ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने देंगे कोच रिकी पोंटिंग

बीते सीजन रविचंद्रन अश्विन को ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल करने पर आलोचनाओं का सामना करन पड़ा था...

By भाषा | Published: August 19, 2020 08:43 PM2020-08-19T20:43:33+5:302020-08-19T20:43:33+5:30

IPL 2020: Ricky Ponting warns Ashwin against mankading at Delhi Capitals | IPL 2020: इस सीजन रविचंद्रन अश्विन को ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने देंगे कोच रिकी पोंटिंग

IPL 2020: इस सीजन रविचंद्रन अश्विन को ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने देंगे कोच रिकी पोंटिंग

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्पष्ट किया कि वह भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आउट करने के विवादास्पद तरीके ‘मांकडिंग’ को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह तरीका ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं है।

पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गये थे क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे अश्विन ने तब उनकी गिल्लियां गिरा दी थी जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।

पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अतंर्गत है लेकिन कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड ने 1947 में इसी तरीके से |ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।

अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने आउट करने के अपने इस कदम का बचाव किया था और कहा था कि यह खेल के नियमों के अंतर्गत था, लेकिन महान बल्लेबाज पोंटिंग को लगता है कि यह खेल भावना के खिलाफ था और उनकी टीम इस आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी।

रिकी पोंटिंग ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट’ से कहा, ‘‘मैं उससे मांकडिंग बारे में बात करूंगा, मैं पहली चीज यही करूंगा। यह उसके साथ सख्ती वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह कहेगा कि यह नियमों के हिसाब से था और उसके पास ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन यह खेल भावना के अंतर्गत नहीं है, यह वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ।’’

पैंतालिस वर्षीय इस महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही अपने खिलाड़ियों को कहा था कि दिल्ली की टीम इसका इस्तेमाल नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह (अश्विन) पिछले साल हमारी टीम में नहीं था, वह इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल है। देखिये वह शानदार गेंदबाज है और उसने काफी लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। ’’ भाषा नमिता पंत पंत

Open in app