IPL 2020, KXIP vs DC: एक ही ओवर में क्रिस गेल ने लगाई 5 बाउंड्री, दिल्ली कैपिटल्स ने जोड़ लिए हाथ

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 20, 2020 11:15 PM2020-10-20T23:15:12+5:302020-10-20T23:15:12+5:30

IPL 2020, KXIP vs DC: Delhi Capitals Tweet- Mr. Universe Boss, please | IPL 2020, KXIP vs DC: एक ही ओवर में क्रिस गेल ने लगाई 5 बाउंड्री, दिल्ली कैपिटल्स ने जोड़ लिए हाथ

IPL 2020, KXIP vs DC: एक ही ओवर में क्रिस गेल ने लगाई 5 बाउंड्री, दिल्ली कैपिटल्स ने जोड़ लिए हाथ

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया सीजन का 38वां मैच।दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक।क्रिस गेल ने एक ही ओवर में जड़ी 5 बाउंड्री।

आईपीएल 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ पंजाब ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। ये टीम 10 में से 4 मैच जीतकर पांचवें पायदान पर आ गई है और उसने प्लेऑफ की उम्मीदों का कायम रखा है।

19 ओवरों में जीता पंजाब

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

एक ही ओवर में क्रिस गेल ने लगाई 5 बाउंड्री

पंजाब की पारी के पांचवें ओवर में तुषार देशपांडे की पहली दो गेंदों पर गेल ने चौके लगाए, इसके बाद तीसरी बॉल पर आसमानी छक्का लगाया। चौथी गेंद पर गेल ने एक और चौका जड़ दिया इसके बाद पांचवीं गेंद को छक्के सीधे मैदान से बाहर पहुंचा दिया और अगली डिलवरी वाइड हो गई।

इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हाथ जोड़ते हुए लिखा- मिस्टर, यूनिवर्स बॉस प्लीज...

शिखर धवन का शतक, दिल्ली ने बनाए 164 रन

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को पृथ्वी शॉ के रूप में शुरुआती झटका लगा। शॉ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से धवन ने एक छोर थाम लिया और 61 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। इस पारी के साथ शिखर धवन लगातार 2 आईपीएल मैचों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 2, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम और मुरुगन अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने शतकीय पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने शतकीय पारी खेली।

निकोलस पूरन-ग्लेन मैक्सवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, पंजाब ने जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब को महज 17 के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल (15) के रूप में पहला झटका लगा। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट 56 रन के अंदर गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथा विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पंजाब को जीत की ओर ला दिया। पूरन 28 बॉल में 9 बाउंड्री की मदद से 53, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाकर आउट हुए।

दीपक हुड्डा (15) और जेम्स नीशम (10) ने नाबाद रहते हुए यहां से टीम को 6 गेंदें शेष रहते हुए जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से कगीसो रबाडा को 2, जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app