CSK vs RCB, IPL 2019, 1st Match: हरभजन-इमरान के दम चेन्नई ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

CSK vs RCB, IPL 2019, 1st Match: पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 17.1 ओवर में महज 70 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में चेन्नई को कोई खास दिक्कत सामने नहीं आई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 23, 2019 23:07 IST2019-03-23T18:52:17+5:302019-03-23T23:07:21+5:30

IPL 2019 Live Cricket score, CSK vs RCB, Match 1, 23rd March: Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings full scorecard, Highlights, match stats | CSK vs RCB, IPL 2019, 1st Match: हरभजन-इमरान के दम चेन्नई ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

CSK vs RCB, IPL 2019, 1st Match: हरभजन-इमरान के दम चेन्नई ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग में 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीजन-12 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 17.1 ओवर में महज 70 रन पर ही सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को विराट कोहली के रूप में शुरुआती झटका लगा। कोहली महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। हरभजन सिंह की गेंदबाजी के आगे बैंगलोर का टॉप ऑर्डर नतमस्तक नजर आया और मोईन अली (9), डीविलियर्स (9), शिमरॉन हेटमायर (0) जल्द चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 50 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए।

हालांकि दूसरे छोर पर पार्थिव पटेल (29) ने संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उनके ही रूप में अपना आखिरी विकेट गंवाया। चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह-इमरान ताहिर को 3-3 विकेट मिले। उनके अलावा जडेजा ने 2, जबकि ड्वेन ब्रावो ने 1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही और शेन वॉट्सन (0) बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद सुरेश रैना और अंबाती रायुडू (28) ने मिलकर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। रैना 21 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 2.2 ओवर शेष रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल, मोईन अली और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता हाथ लगी।

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

23 Mar, 19 : 11:03 PM

चेन्नई ने दर्ज की जीत

चेन्नई ने 17.4 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। ये इस सीजन का पहला मैच रहा, जिसमें चेन्नई ने आसान जीत दर्ज की।

23 Mar, 19 : 10:49 PM

सिराज को सफलता

14.2 ओवर में मोहम्मद सिराज ने रायुडू को बोल्ड किया। रायुडू 42 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेन्नई इस वक्त जीत के बेहद करीब है। चेन्नई- 62/3 (15)

23 Mar, 19 : 10:25 PM

रैना आउट

रैना 9.2 ओवर में आउट। सीएसके को दूसरा झटका लगा। रैना 21 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव आ चुके हैं। चेन्नई- 42/2 (10)

23 Mar, 19 : 10:03 PM

6 ओवर में चेन्नई ने बनाए सिर्फ 16 रन

चेन्नई की टीम 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन बना चुकी है। यहां रन बनाना आसान नजर नहीं आ रहा। रैना 3, जबकि रायुडू 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

23 Mar, 19 : 09:53 PM

वॉट्सन आउट!

चहल ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वॉट्सन को बोल्ड किया। वॉट्सन 10 गेंदों में बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। चहल ने आरसीबी को मैच में कुछ हद तक वापस ला दिया है। रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर चहल ने उनके खिलाफ अपील की, लेकिन कोई नुकसान नहीं। तीसरी बॉल पर रैना ने सिंगल की मदद से खाता खोला। चेन्नई- 10/1 (3)

23 Mar, 19 : 09:43 PM

टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई

चेन्नई की ओर से टारगेट का पीछा करने सलामी जोड़ी के रूप में शेन वॉट्सन और अंबाती रायुडू आ चुके हैं। गेंद युजवेंद्र चहल के हाथों में। पहली तीन गेंदों पर वॉट्सन कोई रन नहीं बना सके। अगली तीन बॉल पर भी वॉट्सन खाता नहीं खोल सके। चेन्नई- 0/0 (1)

23 Mar, 19 : 09:21 PM

चेन्नई को 71 रन की दरकार

ब्रावो ने पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल को आउट किया। पटेल 35 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। बैंगलोर 17.1 ओवर में महज 70 रन पर ऑलआउट हो चुका है। 



 

23 Mar, 19 : 09:19 PM

उमेश यादव बोल्ड

जडेजा ने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दूसरा विकेट झटका। आरसीबी कुल 9 विकेट गंवा चुका है। आरसीबी- 70/9 (17)

23 Mar, 19 : 09:07 PM

इमरान ताहिर का धमाल, तीसरा विकेट चटकाया।

13.4 ओवर में आरसीबी ने आठवां विकेट गंवा दिया। इमरान ताहिक की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में चहल हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट। चहल 12 गेंदों में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ताहिर 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटक चुके हैं। आरसीबी- 59/8 (14)

23 Mar, 19 : 09:01 PM

हरभजन सिंह ने रचा इतिहास, ब्रावो-नरेन को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12  के पहले मैच में हरभजन सिंह ने इतिहास रच दिया। हरभजन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जानने के लिए यहां क्लिक करें...

23 Mar, 19 : 08:59 PM

आरसीबी का 7वां विकेट गिरा

इमरान ताहिर ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नवदीप सैनी को चलता किया। सैनी को वॉट्सन ने कैच आउट किया। सैनी 3 गेंदों में महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी के लिए युजवेंद्र चहल आ चुके हैं। आरसीबी- 55/7 (12)

23 Mar, 19 : 08:50 PM

आधी टीम लौटी पवेलियन

इमरान ताहिर की दूसरी ही गेंद पर शिवम दुबे बोल्ड। पांचवीं गेंद पर डीग्रैंडहोम ने इस सीजन का दूसरा चौका लगाया। आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। आरसीबी- 49/5 (10)

23 Mar, 19 : 08:37 PM

हरभजन को तीसरी सफलता, डीविलियर्स लौटे पवेलियन

हरभजन सिंह अपने चौथे ओवर में। पहली गेंद पर डीविलियर्स ने गेंद को हवा में उठाया, लेकिन इमरान ताहिर से कैच छूटा, दो रन। दूसरी बॉल पर डीविलियर्स ने फिर से ऐसा ही किया, लेकिन जडेजा ने कोई चूक नहीं की और कैच लपक लिया। डीविलियर्स 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट। हरभजन सिंह को तीसरी सफलता। शियरॉन हेटमायर क्रीज पर आ चुके हैं। तीसरी बॉल पर हेटमायर रन आउट होते बाल-बाल बचे, लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर खाता खोलने की छटपटाहट मे हेटमायर रन आउट। आरसीबी- 39/4 (8)

23 Mar, 19 : 08:33 PM

बीसीसीआई ने सेना को दिए 20 करोड़ रुपये

बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बजट के लिये रखी गयी राशि शनिवार को सैन्य बलों और सीआरपीएफ के लिये रखे जाने वाले फंड में दी। बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

23 Mar, 19 : 08:27 PM

हरभजन सिंह ने झटका दूसरा विकेट

हरभजन सिंह अपने तीसरे ओवर में। पहली गेंद पर मोईन अली कोई रन नहीं ले सके। अगली बॉल पर उन्होंने शॉट गेंदबाज की दिशा में खेला और हरभजन ने आसान सा कैच पकड़ दूसरा विकेट झटका। मोईन 8 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डीविलियर्स आ चुके हैं। आरसीबी- 33/2 (6)

23 Mar, 19 : 08:15 PM

कोहली लौटे पवेलियन

मैच का चौथा ओवर हरभजन सिंह डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर पार्थिव पटेल ने सिंगल निकाला। तीसरी गेंद पर कोहली ने लंबा शॉट लगाया और गेंद सीधे रवींद्र जडेजा के हाथों में। कोहली महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोईन अली ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर सीजन का पहला छक्का लगाया। आरसीबी- 22/1 (4)

23 Mar, 19 : 08:04 PM

बल्लेबाजी के लिए उतरा आरसीबी

आरसीबी की ओर से पार्थिव पटेल और विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। कोहली ने इस सीजन की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। अगली बॉल पर पार्थिव ने कट लगाया, लेकिन कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर फील्डर शार्दुल ठाकुर से मिस फील्ड और पार्थिव ने आईपीएल सीजन-12 का पहला चौका लगाया। आरसीबी- 5/0 (1)

23 Mar, 19 : 07:43 PM

कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी में

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी से जुड़े रहे हैं। कोहली आरसीबी के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में सबकी नजरें इस स्टार बल्लेबाज पर ही होंगी।

23 Mar, 19 : 07:29 PM

पिछले सीजन दिखा था धोनी का प्रचंड फॉर्म

आईपीएल 2018 में धोनी प्रचंड फॉर्म में रहे थे और 18 मैचों में 75.83 के दमदार औसत और 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे। धोनी ने पिछले सीजन में तीन अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेटकीपिंग में 11 कैच लपके और 3 स्टम्पिंग की थी। अपने इस जोरदार प्रदर्शन से धोनी ने चेन्नई को तीसरा खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।

23 Mar, 19 : 07:19 PM

हसी को उम्मीद, चेन्नई दोहराएगी सफलता

बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने उम्मीद जतायी कि टीम पिछले साल की सफलता को फिर से दोहराने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम के साथ हमेशा अपेक्षाएं होती हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम पिछले सत्र से काफी प्रेरणा ले सकते हैं।’’ 

23 Mar, 19 : 07:19 PM

चेन्नई ने जीता टॉस

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। धोनी पहले गेंदबाजी करवा पिच को परखना चाहते हैं।



 

23 Mar, 19 : 07:13 PM

पहले मैच की आमदनी पुलवामा के शहीदों के परिवारों को देगी सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे।

23 Mar, 19 : 07:03 PM

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, डेविड विले, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), एबी डीविलियर्स, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत मान, हेइनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मोइन अली, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, शिवम दूबे, प्रयाश बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर नाइल।

Open in app