IPL 2019, KKR vs SRH, 2nd Match: आंद्रे रसेल का तूफान, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

LIVE

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 2nd Match: डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर हैदराबाद को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 53 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 24, 2019 03:30 PM2019-03-24T15:30:34+5:302019-03-24T20:00:35+5:30

IPL 2019 KKR vs SRH Live Cricket Score: Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 2nd Match updates, scorecard, live blog, match facts, highlights and results Eden Gardens Kolkata | IPL 2019, KKR vs SRH, 2nd Match: आंद्रे रसेल का तूफान, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

IPL 2019, KKR vs SRH, 2nd Match: आंद्रे रसेल का तूफान, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 (IPL 2019) में 24 मार्च को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकआर ने 6 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर हैदराबाद को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 53 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं बेयरस्टो 35 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा विजय शंकर ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल को 2, जबकि पीयूष चावला को 1 विकेट मिला।

केकेआर की शुरुआत खराब रही और टीम को महज 7 रन के योग पर क्रिस लिन (7) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रॉबिन उथप्पा-नीतीश राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को वापस पटरी पर ला दिया। उथप्पा ने 27 गेंदों में 35 रन की पारी खेली।

नीतीश राणा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन इसी बीच खराब रोशनी के चलते मैच को रोका गया। जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो राणा पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। नीतीश ने 47 गेंदों में 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। हालांकि आंद्रे रसेल दूसरे छोर पर टिके रहे। पारी के 16वें ओवर तक हैदराबाद जीत की ओर दिख रहा था, लेकिन रसेल ने पासा पलटते हुए 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बना टीम को 2 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। हैदराबाद की ओर से शाकिब, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।

LIVE

Get Latest Updates

07:52 PM

केकेआर ने 6 विकेट से जीता मैच

आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम केकेआर मैच में वापसी कर चुका है। आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार। गेंद शाकिब के हाथों में। पहली डिलीवरी वाइड। अगली गेंद पर रसेल ने सिंगल निकाला। दूसरी बॉल पर गिल ने छक्का लगा जीत करीब ला दिया। चौथी बॉल पर गिल ने एक और छक्का लगा मैच केकेआर के पक्ष में कर दिया।

07:45 PM

18वें ओवर से 19 रन

कौल के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर रसेल ने बैक-टू-बैक छक्के लगाए। अगली दो गेंदों पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर रसेल ने चौका लगाया। इस ओवर से 19 रन। केकेआर- 148/4 (18)

07:35 PM

केकेआर को बड़ा झटका

खराब रोशनी की वजह से खेल काफी देर तक रुका, जब शुरू हुआ तो अगली ही गेंद पर राणा, राशिद की लेग ब्रेक गेंद पर पगबाधा आउट। केकआर को चौथा झटका लगा। राणा 47 गेंदों में 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं। आखिरी गेंद पर रसेल ने चौका लगाया। केकेआर- 123/4 (16)

07:10 PM

नीतीश राणा ने जड़ा अर्धशतक



 

06:58 PM

उथप्पा लौटे पवेलियन

सिद्धार्थ कौल ने 11.4 ओवर में रॉबिन उथप्पा को बोल्ड किया। उथप्पा 27 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर कप्तान दिनेश कार्तिक आ चुके हैं। केकेआर- 87/2 (12)

06:50 PM

शाकिब के तीसरे ओवर में लगे 2 छक्के

उथप्पा और नीतीश राणा ने शाकिब के तीसरे ओवर में 2 छक्के लगाए। इस ओवर से टीम के खाते में कुल 15 रन जुड़े। केकेआर- 85/1 (11)

06:39 PM

उथप्पा-राणा ने टीम को संभाला

संदीप अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर उथप्पा ने सिंंगल निकाला। दूसरी बॉल पर एक और रन। अगली गेंद डॉट। राणा ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 8 रन। केकेआर- 68/1 (9)

06:31 PM

केकेआर को 78 गेंदों में 131 की दरकार

केकेआर ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। रॉबिन उथप्पा 19, जबकि नीतीश राणा 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 131 रन की दरकार है।

06:19 PM

केकेआर के 4 ओवर समाप्त

केकेआर ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। रॉबिन उथप्पा 4, जबकि नीतीश राणा 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

06:07 PM

क्रिस लिन आउट

केकेआर की टीम को दूसरे ओवर में क्रिस लिन के रूप में पहला झटका लगा। लिन 11 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केकेआर- 7/1 (2)

06:03 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा केकेआर

नीतीश राणा और क्रिस लिन टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। पांचवीं गेंद पर लिन ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। केकेआर- 1/0 (1)

05:42 PM

हैदराबाद ने बनाए 181 रन

हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिए 182 रन का टारगेट दिया है।

05:30 PM

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

17.3 ओवर में रसेल ने यूसुफ पठान को आउट किया। इसी के साथ हैदराबाद को तीसरा झटका लगा। बल्लेबाज के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बटोरने होंगे। हैदराबाद- 158/3 (18)

05:07 PM

केकेआर का मैच देखने पहुंचे किंग खान



 

05:07 PM

85 रन पर आउट हुए वॉर्नर

आंद्रे रसेल अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली गेंद पर वॉर्नर ने बॉल के सिर के ऊपर से छक्का लगाया। चौथी और पांचवीं गेंद पर एक-एक रन के लिए दौड़। आखिरी बॉल पर उथप्पा ने वॉर्नर का कैच लपका। इसी के साथ वॉर्नर 53 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद- 144/2 (16)



 

05:04 PM

बेयरस्टो बोल्ड!

पीयूष चावला ने 12.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टो को गुगली पर छकाते हुए बोल्ड किया। केकेआर को इस विकेट की काफी जरूरत थी। इसी के साथ हैदराबाद को पहला झटका लगा। बेयरस्टो 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद- 118/1 (13)

04:55 PM

11 ओवरों का खेल समाप्त

हैदराबाद ने 11 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 101 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 38 गेंदों में 64, जबकि जॉनी बेयरस्टो 29 गेंदों में 33 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 9.18 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

04:46 PM

वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। आंद्रे रसेल की शॉर्ट पिच गेंद पर छक्के के साथ वॉर्नर ने फिफ्टी पूरी की। हैदराबाद इस वक्त जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है। हैदराबाद- 82/0 (9)

04:35 PM

7 ओवर का खेल समाप्त

हैदराबाद बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। टीम ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर वापसी करते हुए शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस बल्लेबाज ने फिलहाल 40 रन जोड़ लिए हैं।

04:23 PM

बेयरस्टॉ ने जड़ा छक्का

पीयूष चावला ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बैयरस्टॉ के खिलाफ पगबाधा की अपील की, जिस पर अंपायर ने अंगुली उठा दी, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा और सेफ। तीसरी बॉल पर बेयरस्टॉ ने गुगली पर डाउन द ग्राउंड सिक्स जड़ा। इस ओवर से कुल 9 रन। हैदराबाद- 34/0 (4)

04:12 PM

102 मैच बाद भुवनेश्वर कुमार को पहली बार मिला ऐसा मौका

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 24 मार्च को आईपीएल सीजन-12 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदरबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मुकाबले में केन विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंपी गई। इसके साथ ही वह एक ऐसी फेहरिस्त में शुमार हो गए, जिसे जानना आपके लिए काफी जरूरी है। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

04:06 PM

बल्लेबाजी के लिए उतरा हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरे। गेंद प्रसिध कृष्णा के हाथों में। पहली गेंद डॉट। अगली डिलीवरी वाइड। दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने डबल के साथ टीम का खाता खोला। अगली डिलीवरी फिर से वाइड। इस ओवर में वॉर्नर को फ्री हिट मिली, जिस पर सिंगल। हैदराबाद- 8/0 (1)

03:45 PM

कुछ देर में शुरू होगा मैच



 

03:41 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिध कृष्णा को मौका दिया गया है।

03:41 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा और सिद्दार्थ कौल को मौका दिया गया है।

03:41 PM

फॉर्म में वॉर्नर

जनवरी में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान कोहनी में लगी चोट के लिये सर्जरी करा चुके वार्नर ने सिडनी क्लब रैंडी पीट्स के लिये शानदार वापसी करते हुए इस महीने के शुरू में वनडे मैच में 77 गेंद में शतक जड़ा

03:37 PM

हैदराबाद को खल सकती है धवन की कमी

सनराइजर्स ने शिखर धवन की जगह विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को शामिल किया लेकिन देखना होगा कि वे भारतीय सलामी बल्लेबाज के जाने से कैसे उबर पाते हैं।

03:32 PM

केकेआर ने जीता टॉस

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।



 

Open in app