IPL 2018: पहले मैच में ब्रावो और पोलार्ड ने पहन ली एक ही नंबर की जर्सी, ये है कारण

ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वही पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य है।

By भाषा | Updated: April 8, 2018 10:56 IST2018-04-08T10:54:19+5:302018-04-08T10:56:26+5:30

ipl 2018 why csk dwayne bravo and mi kieron pollard wears same 400 number jersey | IPL 2018: पहले मैच में ब्रावो और पोलार्ड ने पहन ली एक ही नंबर की जर्सी, ये है कारण

Dwayne Bravo and Kieron Pollard

मुंबई, 8 अप्रैल: अक्सर मैदान पर एक-दूसरे के मस्ती करते नजर आने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो और कीरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के पहले में व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए जर्सी पर एक समान 400 नंबर के साथ उतरे। 

ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वही पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य है। मैच में 30 गेंद में 68 बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित करने वाले ब्रावो ने कहा, 'पोलार्ड 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है और मैं 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं। इसलिए हमने सोचा कि अगर दोनों को पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो हम कुछ अलग करेंगे।' (और पढ़ें- IPL 2018: नए कप्तान क्या बदलेंगे दिल्ली और पंजाब की किस्मत, मोहाली में आज भिड़ंत)

उन्होंने कहा, 'हम दोनों के लिए निजी तौर पर यह बड़ी उपलब्धि हैं। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस और मैंने सीएसके से इसके लिए बात की जिस पर वे राजी हो गये। अगले मैच से हम दोनों अपने नियमित जर्सी नंबर क्रमश: 47 और 55 के साथ दिखेंगे। 

ब्रावो के सात छक्के और तीन चौके की आतिशि पारी ने मैच का पासा पलट दिया। इस दौरान मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 50 रन लुटाए। उन्होंने कहा कि वह चोट से वापसी कर रहे है और ऐसे में यह जरूरी था कि वह अपनी शरीर का ख्याल रखे। 

उन्होंने कहा, 'हां, मेरे दिमाग में यह था कि अब मैं 24 साल का नहीं हूं, जैसा पहले हुआ करता था इसलिए मुझे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसलिए मैंने धीमी शुरूआत की। खेल में बने रहने के लिए लय को बरकरार रखने की जरूरत थी।' (और पढ़ें- IPL 2018, MI vs CSK: ब्रावो की आतिशी पारी के बाद जाधव के चौके से चेन्नई की रोमांचक जीत)

Open in app