IPL 2018: राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी, बैंगलोर को हरा राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी के बाद राजस्थान ने बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: May 19, 2018 19:56 IST2018-05-19T19:56:06+5:302018-05-19T19:56:06+5:30

IPL 2018, RR vs RCB: Rajasthan Royals beat Royal Challengers Bangalore by 30 Runs | IPL 2018: राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी, बैंगलोर को हरा राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

IPL 2018: राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी, बैंगलोर को हरा राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

जयपुर, 19 मैच। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (नाबाद 80 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस गोपाल (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, वहीं राजस्थान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। राजस्थान की टीम के पास 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

बैंगलोर के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। एबी डिविलियर्स ने 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जबकि पार्थिव पटेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने चार विकेट लिए। बेन लाफलिन और जयदेव उनादकट को दो-दो सफलताएं मिलीं। कृष्णाप्पा गौतम और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के लिए पहली बार बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर खाता भी नहीं खोल पाए और उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई।

राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और रहाणे ने 33 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

Open in app