IPL, RCB Vs KKR: कोहली की पारी बेकार गई, कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया

IPL-2018 के तहत बैंगलोर में Royal Challengers Bangalore Vs Kolkata Knight Riders मैच का लाइव अपडेट...

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2018 06:21 PM2018-04-29T18:21:18+5:302018-04-30T00:11:17+5:30

ipl 2018 rcb vs kkr live scrorecard updates and blog 29th match | IPL, RCB Vs KKR: कोहली की पारी बेकार गई, कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया

RCB Vs KKR

googleNewsNext

नई दिल्ली, 29 अप्रैल: क्रिस लिन की बेहतरीन और धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। क्रिस लिन ने 52 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। लिन ने अपनी पारी में एक छक्का और 7 चौके लगाए। इसके अलावा सुनील नरेन ने 27 और रॉबिन उथप्पा ने भी 36 रनों की अहम पारियां खेली।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए। आरसीबी की ओर से कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ब्रैंडन मैक्कुलम ने 38 और क्विंटन डि कॉक ने 29 रन बनाए। 

आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए डि कॉक और मैक्कुलम ने 8.1 ओवर में 67 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि तीन जल्दी-जल्दी गिरे विकेटों ने टीम की मुश्किल बढ़ा दी। कोहली इस बीच जमे रहे और टीम 4 विकेट खोकर 175 रन बना सकी।  कोहली ने अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन और पीयूष चावला ने एक विकेट हासिल किया।

RCB Vs KKR Live Scorecard अपडेट

-  20वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाया। केकेआर की 6 विकेट से जीत। क्रिस लिन 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद लौट। केकेआर के सामने 176 का लक्ष्य था जिसे टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

- 19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 172/4. क्रिस लिन 52 गेंदों पर 62 रन बना चुके हैं। जीत के लिए केकेआर को आखिरी ओवर में 4 रनों की जरूरत

- 18.5 ओवर: केकेआर को चौथा झटका। मोहम्मद सिराज की गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच आउट। कोहली ने लिया कैच। अब शुभमन गिल बैटिंग के लिए आए हैं। 

- 18वें ओवर से 14 रन आए। केकेआर का स्कोर- 161/3. अब 12 गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत। दिनेश कार्तिक 13 और क्रिस लिन 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 147/3. केकेआर को अब 18 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत।

-  16.3 ओवर: केकेआर को तीसरा झटका। मोहम्मद सिराज की गेंद पर आंद्रे रसेल बिना खाता खोले आउट। अब बैटिंग के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं। क्रिस लिन 49 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 16.2 ओवर: नीतीश राणा 15 रन बनाकर रिटार्यड हर्ट हुए। अब बैटिंग के लिए आंद्रे रसेल आए हैं।

- 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 124/2. क्रिस लिन 52 और नीतीश राणा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।


- 12.2 ओवर: केकेआर को दूसरा झटका। रॉबिन उथप्पा 36 रन बनाकर आउट। अब बैटिंग के लिए नीतीश राणा आए हैं।

- 12 ओवर के बाद केकेआर- 106/1. क्रिस लिन 33 गेंदों पर 39 रन और रॉबिन उथप्पा 20 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 11.4 ओवर: उमेश यादव की गेंद पर क्रिस लिन के सिंगल से केकेआर के 100 रन पूरे।

- 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 74/1. क्रिस लिन 27 गेंदों पर 31 रन और उथप्पा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम राहुल द्रविड़ भी आईपीएल के मैच का ले रहे हैं लुत्फ


-  8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 67/1

- 7.1 ओवर: बारिश के बाद मैच शुरू होने के बाद केकेआर को पहला झटका। सुनील नरेन 27 रन बनाकर आउट। अब रॉबिन उथप्पा बैटिंग के लिए आए हैं।

- 6.3 ओवर: बारिश के कारण मैच रोका गया। मैच रोके जाने तक केकेआर ने बिना कोई विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन 25 और सुनील नरेन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।


- 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 51/0

- 5.4 ओवर: युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्रिस लिन के चौके से केकेआर के 50 रन पूरे।

- 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 29/0

-  उमेश यादव की ओर से डाले गए दूसरे ओवर से 13 रन आए। केकेआर का स्कोर दो ओवर के बाद- 18/0. इस ओवर की पहली गेंद पर नरेन ने पहले छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। नरेन 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रिस लिन ने 3 रन बनाए हैं।

- KKR की पारी शुरू, क्रिस लिन और सुनील नरेन ने की ओपनिंग। आरसीबी के लिए पहला ओवर टिम साउदी ने डाला। एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 5/0

- 20 ओवर में आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए। आखिरी ओवर में 16 रन आए। कोहली 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे।


- 18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 150/4. कोहली 38 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। कॉलिन डि ग्रैंडहोम को अपना खाता अभी खोलना है।

-17.5 ओवर: आंद्रे रसेल की गेंद पर दो रन लेने के साथ कोहली के 50 रन पूरे। कोहली 37 गेंदों पर यह फिफ्टी लगाई। 


- 17.3 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स को चौथा झटका। मंदीप सिंह 19 रन बनाकर आउट

- 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 88/3.  कोहली 12 रन और मंदीप सिंह 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 10 ओवर के बाद रॉयस चैलेंजर्स का स्कोर- 75/3

- 9.6 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा झटका। आंद्रे रसेल ने मनन वोहरा को बोल्ड किया। एक ही ओवर में रसेल को ये दूसरी सफलता। अब बैटिंग के लिए मंदीप सिंह आए हैं।


-  9.5 ओवर: आरसीबी को दूसरा झटका। आंद्रे रसेल ने ब्रेंडन मैक्कुलम (38) को आउट किया। दिनेश कार्तिक ने कैच लिया। अब बैटिंग के लिए मनन वोहरा आए हैं। कोहली 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 70/1

- 8.1 ओवर: आरसीबी को पहला झटका। क्विंटन डि कॉक (29) को कुलदीप यादव किया आउट। अब बैटिंग के लिए विराट कोहली आए हैं।


- 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 67/0. क्विंटन डि कॉक 26 गेंदों पर 29 रन और ब्रेंडन मैक्कुलम 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 36/0. क्विंटन डि कॉक 18 गेंदों पर 23 रन और ब्रेंडन मैक्कुलम 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 23/0

-  रॉयल चैलेंजर्स की बैटिंग शुरू, क्विंटन डि कॉक और ब्रेंडन मैक्कुलम ने शुरू की पारी। पीयूष चावला ने डाला पहला ओवर।

- रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का लिया फैसला।


- शाम 7.30 बजे होगा टॉस

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्विंटन डि कॉक, विराट कोहली (कप्तान), मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मुरुगन अश्विन, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव। (और पढ़ें- वीडियो: ब्रेट ली भेष बदलकर बन गए 'बूढ़े', फिर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर ऐसे चौंकाया)

Open in app