IPL 2018: केएल राहुल की बैटिंग की फैन हुई ये खूबसूरत पाकिस्तानी ऐंकर, शेयर किया खास संदेश

KL Rahul: केएल राहुल की बैटिंग की फैन हुई खूबसूरत पाकिस्तानी ऐंकर ने शेयर किया खास संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 9, 2018 12:36 PM2018-05-09T12:36:26+5:302018-05-09T13:55:32+5:30

IPL 2018: Pakistani Anchor Zainab Abbas shares a special message for KL Rahul | IPL 2018: केएल राहुल की बैटिंग की फैन हुई ये खूबसूरत पाकिस्तानी ऐंकर, शेयर किया खास संदेश

पाकिस्तानी ऐंकर जैनब अब्बास

googleNewsNext

नई दिल्ली, 9 मई: शानदार फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल को सीमा पार से एक नया फैन मिला है। केएल राहुल ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के लिए 70 गेंदों में 95 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद पंजाब की टीम ये मैच 15 रन से हार गई। राहुल ने अपनी 95 रन की पारी में 11 चौके और 2 छक्के उड़ाए और एक छोर से शानदार बैटिंग की। 

केएल राहुल की इस दमदार पारी के बाद पाकिस्तान की फेमस टीवी ऐंकर जैनब अब्बास ने ट्वीट कर उनकी बैटिंग की जमकर तारीफ की। जैनब ने ट्विटर पर लिखा, 'केएल राहुल, प्रभावशाली, शानदार टाइमिंग, देखना बेहतरीन रहा।' 


अपनी 95 रन की दमदार पारी की बदौलत केएल अंबाती रायूडु (423) को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं। राहुल ने अब तक इस सीजन में 10 मैचों में 471 रन बनाए  हैं। 

राहुल ने इससे पहले रविवार को 54 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। राहुल ने इससे पहले 8 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ महज 14 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। राहुल ने यूसुफ पठान और सुनील नारायण (15-15 गेंदों) का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

Open in app