IPL मैच में सीटियां बजाती नजर आई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंची एक्ट्रेस मैच के दौरान सीटियां बजाती नजर आई और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

By सुमित राय | Updated: April 27, 2018 16:19 IST2018-04-27T16:19:26+5:302018-04-27T16:19:26+5:30

IPL 2018, KXIP Vs SRH: Tollywood actress Isha chawla cheers for Sunrisers Hyderabad | IPL मैच में सीटियां बजाती नजर आई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

IPL 2018, KXIP Vs SRH: Tollywood actress Isha chawla cheers for Sunrisers Hyderabad

हैदराबाद, 26 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 132 रन ही बना पाई, लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की पूरी टीम को 19.2 ओवर में 119 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब के हर मैच में टीम की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मौजूद रहती हैं, लेकिन हैदराबाद और पंजाब के मैच में डिंपल गर्ल पर एक तेलुगू एक्ट्रेस की सीटी भारी पड़ गई। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले को देखने हजारों लोग जुटे, लेकिन इस भीड़ में एक बेहद ही खास चेहरा भी नजर आया। इस मैच को देखने टॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा चावला पहुंचीं।

सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंची ईशा मैच के दौरान सीटियां बजाती नजर आईं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। ईशा ने ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी और हैदराबाद के जीत की खुशी ईशा के चेहरे पर साफ दिखी।

कौन हैं ईशा चावला

ईशा चावला का जन्म दिल्ली में हुआ था और वो तेलुगू फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'प्रेमा कवाली' से डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 6 फिल्मों में काम किया है, जिसमें एक कन्नड़ फिल्म भी है। ईशा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज अपडेट करती रहती हैं।

साल 2012 में ईशा चावला के एक किस सीन को लेकर काफी बवाल हुआ था और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी अश्लील मैसेज आने लगे थे। इसके बाद ईशा ने ट्विटर तक छोड़ने की धमकी दे दी थी। बता दें कि ईशा को एक गाने में किस करते हुए दिखाया था, हालांकि बाद में ईशा ने दावा किया था कि उन्होंने ये सीन दिया ही नहीं था।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app