IPL 2018: बाहर होने की कगार पर थी मुंबई इंडियंस, बुमराह के 'जादुई ओवर' ने छीना पंजाब से मैच

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 01:53 PM2018-05-17T13:53:10+5:302018-05-17T13:53:10+5:30

IPL 2018: Jasprit Bumrah magical over turned match in Mumbai Indians favour vs Kings XI Punjab | IPL 2018: बाहर होने की कगार पर थी मुंबई इंडियंस, बुमराह के 'जादुई ओवर' ने छीना पंजाब से मैच

जसप्रीत बुमराह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 मई: केएल राहुल ने ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से बुधवार को मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2018 का सफर लगभग खत्म ही कर दिया था। लेकिन जसप्रीत बुमहार की घातक गेंदबाजी ने मुंबई को बचा लिया और उसने एक रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 187 रन के जवाब में पंजाब को जब आखिरी तीन ओवरों में 38 रन की जरूरत थी तो बुमराह ने कमाल किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और मुंबई को जीत दिला दी। 

बुमराह ने घातक गेंदबाजी से मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें रखीं जिंदा

किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रन की जरूरत थी और केएल राहुल ने 60 गेंदों में 94 रन की जोरदार पारी खेलते हुए पंजाब को अकेले दम पर जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। पंजाब को आखिरी तीन ओवरों में 38 रन की जरूरत थी। बेन कटिंग द्वारा फेंके गए पंजाब की पारी के 18वें ओवर में केएल राहुल ने तीन चौके जड़े और इस ओवर से 15 रन आए। यानी, अब पंजाब के लिए लक्ष्य 12 गेंदों में 23 रन हो गया था और मैच मुंबई के हाथों से फिसलता दिख रहा है। 

ऐसे में रोहित ने 19वां ओवर बुमराह से फिंकवाया। बुमराह ने इस ओवर में मैच की कहानी बदलकर रख दी और सिर्फ 6 रन देते हुए केएल राहुल का कीमती विकेट भी झटक लिया। अब पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। (पढ़ें: IPL 2018: पंजाब की हार के बावजूद चमका केएल राहुल का बल्ला, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी)

लेकिन मैक्लेंघन के इस ओवर में युवराज 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने इस ओवर में एक छक्का और मनोज तिवारी ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन पंजाब की टीम जीत से 3 रन दूर रह गई। (पढ़ें: IPL 2018: मुंबई के सूर्यकुमार यादव का कमाल, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज)

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब की टीम 12 अंक होने के बावजूद खराब रन रेट की वजह से छठे स्थान पर खिसक गई है। (पढ़ें: IPL 2018: केएल राहुल-हार्दिक पंड्या ने एकदूसरे से बदली जर्सी, खेल भावना के मुरीद हुए फैंस)

Open in app