KKR Vs MI: कोलकाता को 102 रनों से हराकर मुंबई टॉप-4 में, ईशान किशन ने खेली आतिशी पारी

मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट झटके। रनों से लिहाज से केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है।

By विनीत कुमार | Published: May 10, 2018 12:14 AM2018-05-10T00:14:32+5:302018-05-10T00:16:53+5:30

ipl 2018 ishan kishan powers mumbai indians to beat kolkata knight riders by 102 runs | KKR Vs MI: कोलकाता को 102 रनों से हराकर मुंबई टॉप-4 में, ईशान किशन ने खेली आतिशी पारी

Mumbai Indians

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 मई: ईशान किशन की विस्फोटक पारी और फिर बॉलर्स की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उसी के घर में 102 रनों की करारी शिकस्त दे दी। मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है और इसी के साथ टीम ने प्लऑफ की उम्मीद को भी कायम रखा है। टॉस हारने के बाद मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। 

जवाब में इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता की टीम 18.1 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। आईपीएल में रनों के लिहाज से केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है। मुंबई इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में केकेआर को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई के अब 11 मैचों से 10 अंक हैं। 

ईशान ने खेली तूफानी पारी

ईशान ने इस मैच में केकेआर के बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दी। ईशान ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत न केवल 17 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी बल्कि सुनील नरेन के बराबर आईपीएल-2018 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ईशान 21 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनके 15वें ओवर में आउट होने के समय मुंबई बड़े स्कोर की ओर बढ़ चली थी और उसने 144 रन बना लिए थे। (और पढ़ें- KKR Vs MI: ईडन गार्डन्स में ईशान किशन की आंधी, ठोक दी इस सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी)

आखिर में बेन कटिंग ने 9 गेंदों पर 24 रनों की तेजतर्रा पारी खेल मुंबई को 200 के पार पहुंचाया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (36) और रोहित शर्मा (36) ने भी अहम पारियां खेली। कुलदीप ने तीन ओवर में 43 रन दिये जबकि चावला ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये।

केकेआर की खराब बैटिंग

केकेआर की शुरूआत ही बेहद खराब रही और पूरे मैच में कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। सुनील नरेन दूसरी ही गेंद पर मिशेल मैकलीनगन का शिकार हुए। उनका कैच क्रुणाल पंड्या ने लपका। क्रिस लिन (21) और राबिन उथप्पा (14) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। हार्दिक पंड्या ने नीतीश राणा (21) और आंद्रे रसेल (2) को पवेलियन भेजकर केकेआर की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एक समय केकेआर का स्कोर 32 रन पर एक विकेट था लेकिन 11वें ओवर तक ये 76 रन पर सात विकेट हो गया । उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव को आउट करके क्रुणाल ने केकेआर की पारी का अंत कर दिया । 

इससे पहले मुंबई की पारी का कायाकल्प 14वें ओवर से शुरू हुआ जिसने ईशान ने चाइनामैन कुलदीप की गेंदों पर 25 रन बनाये। मुंबई के 148 रन चौकों छक्कों से बने ।मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मिशेल, मयंक मार्कंडे और बेन कटिंग को एक-एक सफलता मिली। (और पढ़ें- धोनी ने बताया अपने पहले क्रश का नाम, कहा, 'साक्षी को मत बताना', देखें वीडियो)

Open in app