IPL: बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के ये खिलाड़ी बीच में ही छोड़ेंगे आईपीएल, ये है वजह

स्टोक्स 2018 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था।

By विनीत कुमार | Updated: May 7, 2018 18:52 IST2018-05-07T18:50:31+5:302018-05-07T18:52:05+5:30

ipl 2018 four england players including ben stokes may exit from ipl | IPL: बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के ये खिलाड़ी बीच में ही छोड़ेंगे आईपीएल, ये है वजह

Ben Stokes

नई दिल्ली, 7 मई: आईपीएल-11 की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी लीग को बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कारण ये खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़ेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के जो खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़ लौट सकते हैं उनमें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्टोक्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस वोक्स और मोइन अली और चेन्नई सुपरकिंग्स के मार्क वुड शामिल हैं।

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐेसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने खिलाड़ियों को सीरीज शुरू होने के लिए करीब एक हफ्ते पहले बुला सकता है। इस सीरीज के लिए स्टोक्स और वोक्स का चुना जाना लगभग तय है। वहीं, मोइन अली को ड्रॉप किया जा सकता है।

वैसे आईपीएल में इन खिलाड़यों के प्रदर्शन की बात करें तो वह बहुत खास नहीं है। क्रिस वोक्स को विराट कोहली ने मौका दिया था लेकिन वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके और फिर उन्हें प्लेइंग-11 से हटा दिया गया। मार्क वुड ने भी केवल एक मैच इस सीजन में खेला है और उस मैच में बिना कोई विकेट लिए 49 रन देने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। मोइन अली ने अभी कोई मैच आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेला है। (और पढ़ें- धोनी अब भी हैं टीम के संकटमोचन, IPL के ये आंकड़े हैं सबसे बड़े सबूत)

स्टोक्स 2018 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम में लगातार मौका भी मिला। इसके बावजूद उनका प्रदर्शन बहुत औसत रहा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में 9 मैचों में केवल तीन में जीत हासिल कर पाई है प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के अकिला धनंजय (मुंबई इंडियंस) भी आईपीएल से लीग खत्म होने के पहले ही विदा ले सकते हैं। श्रीलंकाई टीम को 6 जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाना है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज में 30 मई से अभ्यास मैच खेलेगी। (और पढ़ें- IPL Video: सनराइजर्स के खिलाफ मैच से पहले कोहली समेत RCB टीम ने उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ)

Open in app