Ind vs NZ: तेज गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी, न्यूजीलैंड इलेवन को किया 235 रनों पर ऑल आउट

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे और न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 87 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

By सुमित राय | Published: February 15, 2020 12:50 PM2020-02-15T12:50:35+5:302020-02-15T12:50:35+5:30

Indian team take lead of 87 runs against new zealand eleven in practice match | Ind vs NZ: तेज गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी, न्यूजीलैंड इलेवन को किया 235 रनों पर ऑल आउट

Ind vs NZ: तेज गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी, न्यूजीलैंड इलेवन को किया 235 रनों पर ऑल आउट

googleNewsNext
Highlightsभारत ने न्यूजीलैंड एकादश को 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया।इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन टीम की वापसी कराई। भारत ने न्यूजीलैंड एकादश को 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे और न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 87 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से पृथ्वी शॉ 35 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सभी ने विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 17 रन देकर 3 तीन विकेट अपने नाम किया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 18 रन, उमेश यादव ने 13 ओवर में 49 रन और नवदीप सैनी ने 15 ओवर में 58 रन देकर दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 15.2 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया, जबकि 10 ओवर में 25 रन देने वाले रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला।

न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रचिन रवींद्र 34, कप्तान डारिल मिशेल 32, टॉम ब्रूस 31 और फाबियान एलेन ने 20 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारत की ओर से हनुमा विहारी (101) और चेतेश्वर पुजारा (92) ने पहली पारी में भारत को मुश्किल से उबारा था।

Open in app