टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा नया करार, बढ़ेंगे पैसे, धोनी होंगे टॉप ग्रेड से बाहर!

Team India: प्रशासकों की समिति जल्द ही टीम इंडिया के लिए नया करार सिस्टम लाने पर कर रही है विचार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 28, 2018 12:21 IST2018-02-28T12:21:53+5:302018-02-28T12:21:53+5:30

Indian Cricket Team to get new contracts soon, Dhoni might lose top grade | टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा नया करार, बढ़ेंगे पैसे, धोनी होंगे टॉप ग्रेड से बाहर!

टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया करार

टीम इंडिया को बीसीसीआई से श्रीलंका में होने वाली तीन देशों की निदाहास ट्रॉफी से पहले ही नया करार मिल सकता है। श्रीलंका में 6-18 मार्च तक होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम 3 मार्च को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। बीसीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) की मंगलवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि नया करार जरूरी है क्योंकि इसके बिना आईपीएल खिलाड़ियों की इंश्योरेंस पॉलिसी लागू करना मुश्किल होगी

नया ग्रेड सिस्टम लागू करने की तैयारी में COA

इससे पहले खबरें आई थीं कि सीओए एक नए करार सिस्टम को लाए जाने पर विचार कर रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा जाएगा।  इसमें तीनों फॉर्मेट में न खेलने वाले खिलाड़ी को A+ ग्रेड में शामिल नहीं किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर A+, A,B और C में बांटा जाएगा।

वर्तमान में भारतीय टीम को तीन ग्रेड में बांटा गया है जिसमें ग्रेड A में शामिल खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये, ग्रेड B में शामिल खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ी को 50 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन नए करार सिस्टम में खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद है। 

धोनी होंगे टॉप ग्रेड से बाहर

धोनी दिसंबर 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अपनी भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जिता चुके धोनी अब तक टॉप ग्रेड में शामिल रहे हैं। लेकिन अब पहली बार वह नए प्रस्तावित ग्रेड में टॉप ब्रैकेट से बाहर हो जाएंगे। हालांकि धोनी को इस प्रस्तावित करार सिस्टम से कोई दिक्कत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के बीसीसीआई के साथ इस मुद्दे पर पहले हुई बैठक में पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी खिलाड़ियों के ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और वह चार टीयर प्लेयर करार सिस्टम से सहमत हैं। 

अब सिर्फ टी20i खेलने से नहीं मिलेगा करार

नए करार सिस्टम में एक और बड़ा बदलाव ये किया जाएगा कि अब कोई भी खिलाड़ी सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करके ही करार में शामिल नहीं होगा। हालांकि अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट या वनडे में डेब्यू करता है तो वह खुद ही ग्रेड सी में शामिल हो जाएगा। पहले भारत के लिए डेब्यू करते ही खिलाड़ी सालाना करार में शामिल हो जाता था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों के नए करार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता वाली वित्तीय समिति और ट्रेजरर अनिरुद्ध चौधरी नाखुश हैं और उन्होंने सीओए पर अपने अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सीओए के एक सूत्र का कहना है कि उन्होंने तीन बार खिलाड़ियों के नए करार को वित्तीय समिति के पास भेजा लेकिन उन्होंने जानबूझकर हर बार इसे लौटा दिया।

Open in app