IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया भारत का वाइटवॉश, जानिए कौन बना मैन ऑफ मैच, किसे मिला मैन ऑफ सीरीज अवॉर्ड

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराते हुए जीती सीरीज, जानें कौन बना मैन ऑफ सीरीज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 04:02 PM2020-02-11T16:02:41+5:302020-02-11T16:02:41+5:30

India vs New Zealand: New Zealand whitewash India, Henry Nicholls win man of the match, Ross Taylor becomes man of the series | IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया भारत का वाइटवॉश, जानिए कौन बना मैन ऑफ मैच, किसे मिला मैन ऑफ सीरीज अवॉर्ड

पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले रॉस टेलर बने मैन ऑफ सीरीज

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हरायान्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

न्यूजीलैंड ने भारत को मंगलवार को माउंट मैउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया। ये भारत को 31 सालों बाद किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से मिली पहली शिकस्त है। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 4 विकेट से और दूसरा वनडे 22 रन से जीता था। 

भारत से जीत के लिए मिले 297 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवरों में 5 विकेट पर 300 रन बनाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले ओपनर हेनरी निकोल्स।

हेनरी निकोल्स ने खेली 80 रन की पारी, बने मैन ऑफ मैच

निकोल्स ने पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ मिलकर 106 रन की शानदार साझेदारी की। गप्टिल ने 66 रन बनाए, जबकि निकोल्स ने 103 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया। इन दोनों के अलावा कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि टॉम लाथम 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

रॉस टेलर बने मैन ऑफ सीरीज

इस मैच में रॉस टेलर भले ही 12 रन बनाकर फ्लॉप रहे, लेकिन पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड की जीत में उन्होंने अहम योगदान दिया। हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में टेलर ने 109 रन की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को 348 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दिलाई थी। 

वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने मुश्किल में फंसी किवी टीम के लिए 73 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उसकी 22 रन से जीत में अहम योगदान दिया। रॉस टेलर को इस दमदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया।

Open in app