India vs New Zealand: 'चेज मास्टर' कोहली की शानदार 95 रन की पारी से भारत की 4 विकेट से जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

रविवार को हिमाचल के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: October 22, 2023 10:13 PM2023-10-22T22:13:54+5:302023-10-22T22:19:48+5:30

India vs New Zealand: India won by 4 wickets due to the brilliant innings of 95 runs by 'Chase Master' Kohli, reached the top of the points table | India vs New Zealand: 'चेज मास्टर' कोहली की शानदार 95 रन की पारी से भारत की 4 विकेट से जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

India vs New Zealand: 'चेज मास्टर' कोहली की शानदार 95 रन की पारी से भारत की 4 विकेट से जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से चेज मास्टर विराट कोहली ने 95 रनों (104 गेंद) की बेहद शानदार पारी खेली मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा थाजिसे भारतीय टीम ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया

ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा कर लिया। रविवार को हिमाचल के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से चेज मास्टर विराट कोहली ने 95 रनों (104 गेंद) की बेहद शानदार पारी खेली। लेकिन अफसोस यह रहा कि वह अपने 49वें शतक से चूक गए। जडेजा ने उनका भरपूर साथ दिया। उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 46 रन जोड़े और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। हालांकि गिल (26 रन) संभलकर खेल रहे थे, लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद उन्होंने भी अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। श्रेयस अय्यर लय में दिखे उन्होंने 33 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। 

इसके बाद पांचवे क्रम में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल भी लंभलकर खेले, लेकिन 33वें ओवर में सेंटनर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। वहीं अपना पहला विश्वकप मुकाबला खेल रहे सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए तो वह भी 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। जिससे भारतीय खेमे में निराशा छा गई।  

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचल की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी 50 ओवर में 273 रनों पर समाप्त की थी। मिचेल ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बायें हाथ के रचिन रवींद्र ने 75 रनों का योगदान दिया।  

भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। विश्वकप के इस संस्करण का यह उनका पहला मुकाबला था, उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में लिया गया था। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 सफलता लीं। जबकि सिराज और बुमराह की जोड़ी को एक-एक विकेट मिला। 

Open in app