ट्रेंट ब्रिज में ब्रॉड-एंडरसन का रिकॉर्ड भारत के लिए खतरा, जेम्स एंडरसन नए इतिहास से सिर्फ एक विकेट दूर

Trent Bridge Test: ट्रेंट ब्रिज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी का जादू हमेशा से दिखा है, भारत के लिए खतरे की घंटी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 01:47 PM2018-08-18T13:47:02+5:302018-08-18T13:47:02+5:30

India vs England: James Anderson, Stuart Broad record at Trent Bridge is a big concern for India | ट्रेंट ब्रिज में ब्रॉड-एंडरसन का रिकॉर्ड भारत के लिए खतरा, जेम्स एंडरसन नए इतिहास से सिर्फ एक विकेट दूर

एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का जादू ट्रेंट ब्रिज में जमकर चला है

googleNewsNext

नॉटिंघम, 18 अगस्त: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरेगी लेकिन उसकी राह में दो बड़ी रुकवटें हैं जिनका नाम है जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड। लॉर्ड्स टेस्ट में इन दोनों की घातक गेंदबाजी ही टीम इंडिया की पारी और 159 रन से करारी शिकस्त की वजह बनी थी। अब ट्रेंट ब्रिज में भी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का बेहतरीन रिकॉर्ड भारत के लिए खतरा बन सकता है।

ट्रेंट ब्रिज में चलता है जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी का जादू

ट्रेंट ब्रिज में जेम्स एंडरसन का जलवा हमेशा ही दिखता रहा है। एंडरसन ने अब तक इस मैदान पर महज 9 टेस्ट मैचों में ही 19 की औसत से 60 विकेट झटक लिए हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर पिछले टेस्ट के दौरान 100 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बने एंडरसन का ट्रेंट ब्रिज में औसत इंग्लैंड के किसी भी मैदान में से सर्वश्रेष्ठ है। 

एंडरसन ने इंग्लैंड में अब तक 153 टेस्ट में 357 विकेट लिए हैं। उन्होंने इनमें से अब तक लॉर्ड्स में 103 विकेट, मैनचेस्टर में 28 विकेट, ओवल में 39 और ट्रेंट ब्रिज में 60 विकेट लिए हैं।

एंडरसन भारत के खिलाफ एक नए इतिहास से सिर्फ एक विकेट दूर

जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ एक नए रिकॉर्ड को हासिल करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। एंडरसन ने अब तक भारत के खिलाफ 24 टेस्ट में 99 विकेट हासिल किए हैं। वह टेस्ट में भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज और कुल दूसरा गेंदबाज बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज श्रीलंका के मुरलीधरन हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 105 विकेट लिए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 99 विकेट लेने के अलावा 31 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 विकेट झटके हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी दिखाया ट्रेंट ब्रिज में अपना कमाल

न सिर्फ जेम्स एंडरसन बल्कि स्टुअर्ट ब्रॉड का भी जलवा ट्रेंट ब्रिज में देखने को मिलता रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत की बैटिंग तोड़ने वाले ब्रॉड ट्रेंट ब्रिज में भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते रहे हैं। ब्रॉड ने इस मैदान पर सिर्फ आठ टेस्ट मैचों में 20.43 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। इसमें 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट लेने का कमाल भी शामिल हैं। 

ब्रॉड ने अब तक इंग्लैंड में 68 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए हैं। इनमें से उन्होंने बर्मिंघम में 29 विकेट, कार्डिफ में 10 विकेट, लॉर्ड्स में 83 विकेट, मैनचेस्टक में 13 विकेट, ओवर में 28 विकेट लिए हैं, जबकि नॉटिंघम में उनके नाम 37 विकेट हैं। लेकिन इस मैदान पर उनकी औसत बाकी के मैदानों से बेहतर है।

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के इस शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया के लिए नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज में जीत हासिल करना कतई आसान नहीं होगा।

Open in app