IND vs ENG 2nd ODI: बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

India vs England, 2nd ODI: तीन मैचों की सीरीज अब एक-एक की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को पुणे के मैदान पर ही खेला जाएगा।

By अमित कुमार | Published: March 26, 2021 09:14 PM2021-03-26T21:14:10+5:302021-03-26T21:25:13+5:30

India vs England 2nd ODI Jonny Bairstow Ben Stokes ining help india win against england | IND vs ENG 2nd ODI: बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले मैच में चूकने के बाद जॉनी बेयरस्टो दूसरे मुकाबले में अपना शतक लगाने में कामयाब रहे।जेसन रॉय ने 55 रन बनाए और बेयरस्टो के साथ 110 रन जोड़े।

IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021: पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने दमदार वापसी की है। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। 337 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। इंग्लैंड ने महज 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 110 रनों की पार्टनरशिप की। 

भारत को पहली सफलता 17वें ओवर में मिली। रोहित शर्मा की बेहतरीन फील्डिंग पर जेसन रॉय रन आउट हो गए। रॉय ने 55 रन बनाए और बेयरस्टो के साथ 110 रन जोड़े। जेसन रॉय के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 175 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत को दूसरी सफलता बेन स्टोक्स के रूप में मिली। 

स्टोक्स ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए और विकेटकीपर के पास कैच चला गया। वह अपना शतक बनाने से एक रन से चूक गए और 99 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाने का काम किया। बेयरस्टो ने कवर्स पर ड्राइव किया, लेकिन शॉर्ट कवर्स पर तैनात कोहली ने कैच पकड़ लिया। बेयरस्टो ने 112 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 11 चौके लगाए।  भारत की ओर प्रसिद्ध कृष्णा दो और भुवनेश्वर कुमार-शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

Open in app