भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 'शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर', ठीक होने में लगेगा दो माह

India vs England 2021: शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं।

By भाषा | Published: July 1, 2021 08:52 PM2021-07-01T20:52:26+5:302021-07-01T20:59:36+5:30

India vs England 2021 Shubman Gill suffers shin stress fracture Could Miss Series  fit for final 2 Tests | भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 'शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर', ठीक होने में लगेगा दो माह

भारतीय टीम ने अभी ब्रेक लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जुलाई के मध्य में एकत्रित होगी।  (file photo)

googleNewsNext
Highlightsमयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है।गिल बाहर होते हैं तो ईश्वरन को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है।साउथम्पटन में संपन्न विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान यह चोट बढ़ गई।

India vs England 2021: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) की गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी दी। यह तय है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे। इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है। ’’ समझा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में साउथम्पटन में संपन्न विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान यह चोट बढ़ गई। भारत ने यह मुकाबला आठ विकेट से गंवाया।

भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘शिन का स्ट्रेस फ्रेक्चर काफी गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिन का फ्रेक्चर होता तो ठीक होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता था लेकिन शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर की चोट से उबरने में सामान्य तौर पर आठ से 10 हफ्ते का समय लगता है। ’’

गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर गिल के विकल्प, वह मयंक (अग्रवाल) हो या लोकेश राहुल, अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उसे बाहर बैठना पड़ सकता है और मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन भी संभवत: पांचवें टेस्ट के लिए उसके फिट होने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता। ’’

बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। समझा जा रहा है कि फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एवं अनुकुलन कोच सोहन देसाई इंग्लैंड में गिल की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दौरे से आधिकारिक रूप से बाहर होने के बाद वह वहीं रुकेंगे या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे। भारतीय टीम ने अभी ब्रेक लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जुलाई के मध्य में एकत्रित होगी। 

Open in app