IND vs BAN, 1st Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 16, 2019 03:51 PM2019-11-16T15:51:10+5:302019-11-16T15:51:10+5:30

India vs Bangladesh, 1st Test: Virat Kohl: Most innings wins for an Indian captain | IND vs BAN, 1st Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान

IND vs BAN, 1st Test: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान

googleNewsNext

भारत ने शनिवार को इंदौर में बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ विराट कोहली भारत को पारी से सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं।

कोहली ने इस मामल में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टीम इंडिया को इस तरह से कुल 9 मैच जिताए थे। 

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पायी। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा। 

पारी से सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान: 
10 विराट कोहली
9 महेंद्र सिंह धोनी
8 मोहम्मद अजहरुद्दीन
7 सौरव गांगुली

Open in app