IND vs AUS, 2nd Test: मेलबर्न बना भारत का फेवरेट ग्राउंड, विदेशी वेन्यू पर यहीं मिली सर्वाधिक टेस्ट जीत

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 29, 2020 10:00 AM2020-12-29T10:00:21+5:302020-12-29T10:14:13+5:30

India vs Australia, 2nd Test: Most wins for India at an overseas venue: MCG, Melbourne | IND vs AUS, 2nd Test: मेलबर्न बना भारत का फेवरेट ग्राउंड, विदेशी वेन्यू पर यहीं मिली सर्वाधिक टेस्ट जीत

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

googleNewsNext
Highlightsबॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने 8 विकेट से दर्ज की जीत।भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्ज की सर्वाधिक टेस्ट जीत।भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले अब तक 14 टेस्ट मैच।

India vs Australia, 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार (29 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, ऐसे में दूसरा टेस्ट अपने नाम कर टीम इंडिया ने जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया। 

भारत को मिला 70 रन का आसान टारगेट

मैच के चौथे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाए थे। 

एमसीजी में भारत की चौथी टेस्ट जीत

इसी के साथ भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच जीता। ये किसी एक विदेशी वेन्यू पर टीम इंडिया की सर्वाधिक जीत रही। भारत ने मेलबर्न में साल 1948 से अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में हार, 4 में जीत हासिल हुई है। वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

विदेशी वेन्यू पर भारत के लिए सबसे अधिक जीत:

4 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (14 टेस्ट)
3 क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (13 टेस्ट)
3 सबीना पार्क, किंग्स्टन (13 टेस्ट)
3 सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो (9 टेस्ट)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट में जीता भारत

ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच था। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947/48 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें कुल 5 मुकाबले हुए। इस शृंखला को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था।

1979/80 में भारत ने पहली बार जीती सीरीज

टीम इंडिया 1967/68 में पहली बार सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही, जबकि उसे पहली बार 1979/80 सीरीज जीतने का मौका मिला। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 100 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया को इनमें से 43, जबकि टीम इंडिया को 29 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं 27 मैच ड्रॉ रहे।

Open in app