IND vs AUS, 2nd Test, Day 2: अजिंक्य रहाणे बने मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान, टीम इंडिया ने बनाई लीड

IND vs AUS, 2nd Test, Day 2: भारत ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर मुकाबले में 82 रन की लीड बना ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 27, 2020 11:41 AM2020-12-27T11:41:45+5:302020-12-27T12:54:14+5:30

India vs Australia, 2nd Test, Day 2: Ajinkya Rahane 2nd Indian skippers hit Hundreds in Melbourne Cricket Ground | IND vs AUS, 2nd Test, Day 2: अजिंक्य रहाणे बने मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान, टीम इंडिया ने बनाई लीड

विराट कोहली के स्थान पर शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच जारी।अजिंक्य रहाणे बने मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान।भारत ने बनाई ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की लीड।

IND vs AUS, 2nd Test, Day 2: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं। भारत के पास यहां से 82 रन की लीड है और फिलहाल अजिंक्य रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

महज 195 रन पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30) और स्टीव स्मिथ (0) के रूप में अपने शुरुआती 3 विकेट महज 38 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने ट्रेविस हैड के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की।  

लैबुशेन 48, जबकि हेड 38 रन बनाकर आउट हुए और इनके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवरों का सामने करते हुए महज 195 रन पर सिमट गई।  

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को 2, जबकि रवींद्र जडेजा ने सफलता हाथ लगी।

दूसरे दिन पहले सेशन में भारत ने जल्द गिराए विकेट

टीम इंडिया ने रविवार की सुबह एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए सतर्क शुरुआत की, लेकिन कल के अविजित बल्लेबाजों शुभमन गिल (45) और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (17) के विकेट 11 गेंद के अंदर गंवा दिए। 

अजिंक्य रहाणे ने खेली कप्तानी पारी

भारत ने पैट कमिंस के लगातार दो ओवरों में दो विकेट गंवाने के बाद कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। विहारी (21) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन जुटाए।

अजिंक्य रहाणे बने मेलबर्न में सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रवींद्र जडेजा ने रहाणे का बखूबी साथ निभाते हुए छठे विकेट के लिए अटूट 104 रन की साझेदारी कर ली है। रहाणे ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर (116) के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।

Open in app