India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीतकर 2023 विश्व कप के बाद कप्तान बनेंगे हार्दिक, गावस्कर बोले-टी20 में दिखा चुके हैं कप्तानी

India vs Australia 2023: नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2023 09:44 PM2023-03-14T21:44:54+5:302023-03-14T21:45:42+5:30

India vs Australia 2023 Sunil Gavaskar believes Hardik Pandya needs to win match against Australia first ODI here lead ODI team after this year's World Cup | India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीतकर 2023 विश्व कप के बाद कप्तान बनेंगे हार्दिक, गावस्कर बोले-टी20 में दिखा चुके हैं कप्तानी

भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

googleNewsNext
Highlightsपहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना होगा।जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता था।भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

India vs Australia 2023: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि हार्दिक पंड्या को इस साल विश्व कप के बाद एकदिवसीय टीम के नेतृत्व करने का दावा पेश करने के लिए शुक्रवार को यहां पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना होगा।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंड्या को इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान नामित किया गया है। इस 29 साल के हरफनमौला ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सत्र में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले से ही भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ मैं टी20 प्रारूप में गुजरात टाइटन्स और फिर भारत के लिए उसकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं। मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।’’

गावस्कर ने कहा कि मध्यक्रम में पंड्या की मौजूदगी भारत के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह मध्यक्रम में ‘इंपैक्ट (प्रभाव छोड़ने वाला) और गेम चेंजर (मैच का रूख तय करने वाला)’ खिलाड़ी हो सकता है। यहां तक ​​कि गुजरात टीम के लिए भी वह यह जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता था।’’

इस पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह स्वयं करना चाहता है। वह इस टीम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।’’

गावस्कर ने कहा कि पंड्या की कप्तानी शैली भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं। वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालता है।’’ 

Open in app